समाज हितार्थ कार्यक्रम के तहत डा. समरदीप पाण्डेय ने स्नेह ITI में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर

समाज हितार्थ कार्यक्रम के तहत डा. समरदीप पाण्डेय ने स्नेह ITI में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर
समाज हितार्थ कार्यक्रम के तहत डा. समरदीप पाण्डेय ने स्नेह ITI में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर

डॉक्टर समरदीप पांडेय ने शुभ स्नेह ITI में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया। सराहनीय कार्य के लिए ITI की प्रिंसिपल स्नेहा सचान ने माल्यार्पण कर किया स्वागत आज गोविंद नगर एस ब्लॉक स्थित  स्नेह ITI में निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण  शिविर लगाया। जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय ने 180  छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया। 

निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर के तहत वहाँ के अध्यापक अध्यापिकाओं ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया एवं  खून की जांच भी निशुल्क की गई कुछ दवाइयां भी वितरण की गयीं, जिसमें डॉक्टर समरदीप पांडे का सहयोगी हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह ने किया ।

समाज हितार्थ कार्यक्रम के तहत डा. समरदीप पाण्डेय ने स्नेह ITI में लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का शिविर

ITI की प्रिंसिपल स्नेहा सचान एवं ITI के प्रबंधक राजकुमार जी ने  डॉक्टर समर दीप पांडेय डॉ आकाश सिंह, डॉक्टर समरदीप पांडे के सहयोगी किसान मोर्चा वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगी टीम समय-समय  पर इसी तरीके की निशुल्क सेवा चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित कर गरीब निर्धन मजबूर असहाय लोगों की सेवा करते रहते हैं



डाक्टर समरदीप पाण्डेय

Post a Comment

[blogger][facebook][disqus][spotim]

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.