Latest Post

 

कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व डॉ. समरदीप पांडेय सुभ स्नेह आईटीआई में किया गया सम्मानित
कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व डॉ. समरदीप पांडेय सुभ स्नेह आईटीआई में किया गया सम्मानित

आज सुभ स्नेह* आईटीआई में एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले का शुभारंभ उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय ने दीप प्रज्वलित करके शुभारंभ किया। उन्होंने भारत सरकार उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित विभिन्न रोजगार योजनाओं कौशल विकास योजनाओं स्टार्टअप इंडिया एम.एस. एम. ई में रोजगार के अवसर सेवा योजन पोर्टल की उपयोगिता आउटसोर्सिंग भर्ती आदि के विषय में विस्तृत जानकारी दी इस अवसर सुभ स्नेह आईटीआई की प्रधानाचार्य स्नेह लता सचान ने उत्तर प्रदेश कैबिनेट मंत्री राकेश सचान व जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय को रामलला की प्रतिमा भेंट कर किया सम्मानित किया। जिसमें उपस्थित रहे आईटीआई की छात्र  छात्राएं अध्यापक अध्यापिकाएं एवं कर्मचारी गण

                              आज का पञ्चांग,दिन,मंगलवार दिनांक 13/05/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 13/05/2025, मंगलवार*

        
*प्रतिपदा, कृष्ण पक्ष,*
*ज्येष्ठ* 
(समाप्ति काल)

तिथि-------- प्रतिपदा 24:35:03      तक 
पक्ष------------------------ कृष्ण
नक्षत्र--------- विशाखा 09:08:13
योग---------- वरियान 05:51:36
करण---------- बालव 11:31:51
करण---------- कौलव 24:35:03
वार-------------------- मंगलवार
माह----------------------- ज्येष्ठ
चन्द्र राशि---------------   वृश्चिक
सूर्य राशि------------------    मेष
रितु---------------------- ग्रीष्म
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर---------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082 
गुजराती संवत------------- 2081 
शक संवत----------------- 1947 
कलि संवत-----------------5126
सूर्योदय------------- 05:32:48
सूर्यास्त-------------- 18:58:38
दिन काल------------ 13:25:49
रात्री काल------------- 10:33:35
चंद्रास्त-------------- 05:52:00
चंद्रोदय---------------- 19:49:21
लग्न----  मेष 28°17' , 28°17'
सूर्य नक्षत्र--------------- कृत्तिका
चन्द्र नक्षत्र---------------- विशाखा
नक्षत्र पाया------------------ रजत 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

तो---- विशाखा 09:08:13

ना---- अनुराधा 15:49:08

नी---- अनुराधा 22:29:06

 नू----- अनुराधा 29:08:05

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मेष 28°40,         कृतिका   1        अ 
चन्द्र= वृश्चिक 19°30 ,     विशाखा 4    तो 
बुध =मेष 10°52 '           अश्वनी   4     ला 
शु क्र= मीन 14°05,  उ o फाo'     4      ञ 
मंगल=कर्क 17°30 '   आश्लेषा'      1      डी 
गुरु=वृषभ  29°30   मृगशिरा,      2       वो 
शनि=मीन 04°88 '    उ o भा o  , 1      दू 
राहू=(व) मीन 00°25 पू o भा o,     4    दी 
केतु= (व)कन्या 00°25  उ oफा o 2      टो
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 15:37 - 17:18 अशुभ
यम घंटा 08:54 - 10:35 अशुभ
गुली काल 12:16 - 13: 56अशुभ 
अभिजित 11:49 - 12:43 शुभ
दूर मुहूर्त 08:14 - 09:08 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:12 - 24:06* अशुभ
वर्ज्यम 13:36 - 15:22 अशुभ
प्रदोष 18:59 - 21:07        शुभ

💮चोघडिया, दिन
रोग 05:33 - 07:14 अशुभ
उद्वेग 07:14 - 08:54 अशुभ
चर 08:54 - 10:35 शुभ
लाभ 10:35 - 12:16 शुभ
अमृत 12:16 - 13:56 शुभ
काल 13:56 - 15:37 अशुभ
शुभ 15:37 - 17:18 शुभ
रोग 17:18 - 18:59 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
काल 18:59 - 20:18 अशुभ
लाभ 20:18 - 21:37 शुभ
उद्वेग 21:37 - 22:56 अशुभ
शुभ 22:56 - 24:15* शुभ
अमृत 24:15* - 25:35* शुभ
चर 25:35* - 26:54* शुभ
रोग 26:54* - 28:13* अशुभ
काल 28:13* - 29:32* अशुभ

💮होरा, दिन
मंगल 05:33 - 06:40
सूर्य 06:40 - 07:47
शुक्र 07:47 - 08:54
बुध 08:54 - 10:01
चन्द्र 10:01 - 11:09
शनि 11:09 - 12:16
बृहस्पति 12:16 - 13:23
मंगल 13:23 - 14:30
सूर्य 14:30 - 15:37
शुक्र 15:37 - 16:44
बुध 16:44 - 17:51
चन्द्र 17:51 - 18:59

🚩होरा, रात
शनि 18:59 - 19:51
बृहस्पति 19:51 - 20:44
मंगल 20:44 - 21:37
सूर्य 21:37 - 22:30
शुक्र 22:30 - 23:23
बुध 23:23 - 24:15
चन्द्र 24:15* - 25:08
शनि 25:08* - 26:01
बृहस्पति 26:01* - 26:54
मंगल 26:54* - 27:47
सूर्य 27:47* - 28:39
शुक्र 28:39* - 29:32

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मेष     > 04:00  से  05:32     तक
वृषभ   > 05:32 से  07:18     तक
मिथुन  > 07:18  से 09:58     तक
कर्क    > 09:58  से 12:12     तक
सिंह    > 12:12  से  14:28    तक
कन्या  > 14:28  से   16:44   तक
तुला   >  16:44  से  18:56    तक
वृश्चिक > 18:56 से  21:24    तक
धनु     > 21:24  से  23:36    तक
मकर   > 23:36 से  01:14     तक
कुम्भ   > 01:14  से  02:34    तक
मीन    > 02:34  से  03:56     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

15  + 1 + 3 +  1 = 20  ÷ 4 = 0 शेष
 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

मंगल ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  16 + 16 + 5 = 37 ÷ 7 =  2 शेष

गौरी सन्निधौ = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *देवर्षि नारद जयंती* 

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

अर्थाधीताश्चयै र्वेदास्तथा शूद्रान्न भोजिनः ।
ते द्विजाः किं करिष्यन्ति निर्विषा इव पन्नगाः ।।
।। चा o नी o।।

   जिन्होंने वेदों का अध्ययन पैसा कमाने के लिए किया और जो नीच काम करने वाले लोगो का दिया हुआ अन्न खाते है उनके पास कौनसी शक्ति हो सकती है. वो ऐसे भुजंगो के समान है जो दंश नहीं कर सकते.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -: मोक्षसंन्यासयोग:- अo-18

सन्न्यासस्य महाबाहो तत्त्वमिच्छामि वेदितुम्‌ ।,
त्यागस्य च हृषीकेश पृथक्केशिनिषूदन ॥,

अर्जुन बोले- हे महाबाहो! हे अन्तर्यामिन्‌! हे वासुदेव! मैं संन्यास और त्याग के तत्व को पृथक्‌-पृथक्‌ जानना चाहता हूँ॥,1॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐂मेष
यात्रा लाभदायक रहेगी। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। शेयर मार्केट से बड़ा लाभ हो सकता है। संचित कोष में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। कारोबारी सौदे बड़े हो सकते हैं। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य प्रभावित होगा, सावधानी रखें।

🐏वृष
फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। बजट बिगड़ेगा। कर्ज लेना पड़ सकता है। शारीरिक कष्ट से बाधा उत्पन्न होगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचित व्यक्तियों पर अंधविश्वास न करें। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय होगी। संतुष्टि नहीं होगी।

👫मिथुन
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति संभव है। यात्रा लाभदायक रहेगी। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। कारोबारी बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। आशंका-कुशंका रहेगी। पुराना रोग उभर सकता है। लापरवाही न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🦀कर्क
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। चिंता बनी रहेगी। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। मेहनत का फल मिलेगा। कार्यसिद्धि होगी। निवेश लाभदायक रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में मनोनुकूल लाभ होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। निवेश शुभ रहेगा। व्यस्तता रहेगी।

🐅सिंह
कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति निर्मित होगी। प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। व्यापार में लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। निवेश में सोच-समझकर हाथ डालें। शत्रु पस्त होंगे। विवाद में न पड़ें। अपेक्षाकृत कार्य समय पर होंगे। प्रसन्नता रहेगी। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यस्तता रहेगी। प्रमाद न करें।

🙍‍♀️कन्या
घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। लेन-देन में जल्दबाजी न करें। फालतू खर्च होगा। विवाद को बढ़ावा न दें। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी। शत्रुभय रहेगा।

⚖️तुला
उत्साहवर्धक सूचना प्राप्त होगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। बड़ा काम करने का मन बनेगा। झंझटों से दूर रहें। कानूनी अड़चन का सामना करना पड़ सकता है। फालतू खर्च होगा। व्यापार मनोनुकूल लाभ देगा। जोखिम बिलकुल न लें।

🦂वृश्चिक
दूर से बुरी खबर मिल सकती है। दौड़धूप अधिक होगी। बेवजह तनाव रहेगा। किसी व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। फालतू बातों पर ध्यान न दें। मेहनत अधिक व लाभ कम होगा। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। शत्रुओं की पराजय होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🏹धनु
बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा व साक्षात्कार आदि में सफलता प्राप्त होगी। स्थायी संपत्ति से बड़ा लाभ हो सकता है। समय पर कर्ज चुका पाएंगे। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न तथा संतुष्ट रहेंगे। निवेश शुभ फल देगा। घर-परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी, ध्यान रखें।

🐊मकर
व्यवसाय में ध्यान देना पड़ेगा। व्यर्थ समय न गंवाएं। पूजा-पाठ में मन लगेगा। कानूनी अड़चन दूर होगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। थकान रहेगी। कुसंगति से बचें। निवेश शुभ रहेगा। पारिवारिक सहयोग प्राप्त होगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। दूसरों के काम में हस्तक्षेप न करें। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

🍯कुंभ
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। विरोधी सक्रिय रहेंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। आय में वृद्धि होगी। शेयर मार्केट से लाभ होगा। नौकरी में प्रभाव वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में सुख-शांति रहेगी। जल्दबाजी न करें। पुराना रोग उभर सकता है।

🐟मीन
पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। मनपसंद भोजन का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। समय की अनुकूलता का लाभ मिलेगा। व्यस्तता के चलते स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। दूसरों के झगड़ों में न पड़ें। अपने काम पर ध्यान दें।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*








You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


रात में दूध के साथ खाएं ये चीज, तेजी से बढ़ने लगेगा विटामिन B12, नहीं लेना पड़ेगा सप्लीमेंट 

विटामिन बी12 को प्राकृतिक रूप से बढ़ाने के लिए सही खानपान भी अपनाया जा सकता है. अगर आप रात को दूध के साथ कुछ खास चीजों का सेवन करें, तो आपका विटामिन बी12 लेवल तेजी से बढ़ सकता है.

विटामिन बी12 शरीर के लिए एक बेहद जरूरी पोषक तत्व है, जो न केवल ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है बल्कि दिमागी सेहत, रेड ब्लड सेल्स और पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है. कई लोग विटामिन बी12 की कमी के कारण कमजोरी, थकान और याददाश्त से जुड़ी समस्याओं का सामना करते हैं. अक्सर इसके लिए सप्लीमेंट्स लेने की सलाह दी जाती है, लेकिन प्राकृतिक रूप से इसे बढ़ाने के लिए सही खानपान भी अपनाया जा सकता है. अगर आप रात को दूध के साथ कुछ खास चीजों का सेवन करें, तो आपका विटामिन बी12 लेवल तेजी से बढ़ सकता है.

विटामिन बी12 की कमी के संकेत (Signs of Vitamin B12 Deficiency)

लगातार थकान और कमजोरी महसूस होना, याददाश्त कमजोर होना और ध्यान केंद्रित करने में कठिनाई, हाथ-पैर में झुनझुनी या सुन्नपन महसूस होना, मांसपेशियों में दर्द और चक्कर आना, त्वचा का पीला पड़ना और एनीमिया की समस्या.

रात को दूध के साथ किन चीजों का सेवन करें? (What Things Should Be Consumed With Milk At Night)

पनीर और दूध

पनीर में विटामिन बी12 की अच्छी मात्रा होती है.
इसे दूध के साथ खाने से शरीर में इसका अवशोषण बेहतर होता है.

अंडा और दूध

अंडे की जर्दी में विटामिन बी12 होता है, जो शरीर की जरूरतों को पूरा करने में मदद करता है.
रात को हल्के गर्म दूध के साथ उबला अंडा खाने से फायदा होगा.

यह भी पढ़ें: रात को सोने से पहले इलायची और केसर की चाय का कर लें सेवन, फिर देखें कमाल

भीगी हुई मेथी के दाने

मेथी के बीजों में पोषक तत्व होते हैं जो विटामिन बी12 बढ़ाने में सहायक होते हैं.
रात को दूध के साथ भीगी हुई मेथी खाने से पाचन भी बेहतर होता है.

खजूर और दूध

खजूर में फाइबर और मिनरल्स होते हैं, जो विटामिन बी12 लेवल को बनाए रखने में मदद करते हैं.
सोने से पहले दूध में 2-3 खजूर मिलाकर सेवन करें.

दही और दूध

दही में प्रचुर मात्रा में विटामिन बी12 और प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो आंतों के लिए लाभकारी होते हैं.
रात को दूध के साथ दही खाना सेहत के लिए अच्छा हो सकता है.

यह भी पढ़ें: बाबा रामदेव ने बताया रात को गाय के दूध के साथ इन चीजों का करें सेवन, गहरी नींद में सोएंगे आप

विटामिन बी12 बढ़ाने के अन्य उपाय

नियमित रूप से डेयरी प्रोडक्ट्स, मछली और हरी सब्जियां खाएं. फास्ट फूड और प्रोसेस्ड फूड से बचें, क्योंकि वे पोषक तत्वों को अवशोषित करने में बाधा डाल सकते हैं. एक्सरसाइज और योग करें, जिससे शरीर की मेटाबॉलिक एक्टिविटी बेहतर होती है. बहुत ज्यादा शराब और कैफीन के सेवन से बचें, क्योंकि ये विटामिन बी12 लेवल को प्रभावित कर सकते हैं.

अगर आप विटामिन बी12 की कमी महसूस कर रहे हैं, तो सप्लीमेंट्स लेने से पहले प्राकृतिक विकल्पों को आजमाएं. रात को दूध के साथ सही चीजों का सेवन करने से विटामिन बी12 लेवल बढ़ सकता है और शरीर को कई अन्य लाभ भी मिल सकते हैं. सही खानपान और लाइफस्टाइल सेहतमंद और ऊर्जावान बनाए रखने में मदद कर सकती है.

(अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. B.I.News (www.newsbin24.com) इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)


तांडव मचा देने वाले ब्रह्मोस की कहानी! जानिए भारत की सबसे तेज क्रूज मिसाइल क्यों है खास 

आखिर ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल पाकिस्तान के खिलाफ एक प्रभावी, सटीक और विश्वसनीय हथियार क्यों साबित हुई है, यहां समझिए.

पाकिस्तान की जमीं से फलते-फूलते आतंकवाद को भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर' (Operation sindoor) के साथ जवाब दिया है. और इस जवाब को शानदार और जोरदार आवाज देने में मदद की है भारत की ब्रह्मोस मिसाइल ने. ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल एक प्रभावी, सटीक और विश्वसनीय हथियार साबित हुई है. भारत के एयरफोर्स के जवानों को इसके उपयोग के लिए अच्छी तरह से ट्रेनिंग दी गई थी, और इसने पाकिस्तान के साथ संघर्ष में इसने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. चलिए आपको बताते हैं कि ब्रह्मोस मिसाइल क्या है, इसे भारत ने खुद बनाया है या किसी के सहयोग से बनाया है. ब्रह्मोस की कीमत क्या है.

ब्रह्मोस मिसाइल क्या है?

ब्रह्मोस एक यूनिवर्सल सटीक-स्ट्राइक मिसाइल है जिसे जमीन, समुद्र और हवाई प्लेटफार्मों से लॉन्च किया जा सकता है. यानी आपको किसी दूर के टारगेट पर एकदम सटीकता से निशाना लगाना है तो आप ब्रह्मोस मिसाइल को मैदान में उतार सकते हैं. इसे हर मौसम की स्थितियों में दिन-रात काम करने के लिए डिजाइन किया गया है. 

ब्रह्मोस क्यों है खास?

खास बात है कि ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम अभी वर्तमान में भारत का सबसे तेज क्रूज मिसाइल है. पहली मिसाइल का परीक्षण 12 जून 2001 को किया गया था और तब से, इसे और एडवांस बनाया जा रहा है. ब्रह्मोस मिसाइल ऐसा पेलोड रॉकेट है जो मानवरहित है. लाइवमिंट की रिपोर्ट के अनुसार यह सुपरसोनिक मिसाइल मैक 3 की रफ्तार पर उड़ान भर सकती है और इसकी रेंज 290 किलोमीटर (इसके उन्नत वेरिएंट में 500 या 800 किलोमीटर तक) तक है. यह 200 से 300 किलोग्राम उच्च विस्फोटक हथियार ढ़ोने में भी सक्षम है. यह 15 किमी तक की ऊंचाई पर उड़ान भर सकता है और जमीन से 10 मीटर की ऊंचाई तक वार कर सकता है.

इसे "फायर एंड फॉरगेट" सिद्धांत का पालन करने के लिए डिजाइन किया गया है. एक बार लॉन्च होने के बाद इसे किसी और गाइडेंस या इनपुट की आवश्यकता नहीं होती है. इस मिसाइल का रडार सिग्नेचर बहुत कम है और इसकी तेज रफ्तार की वजह से इसे रोकना विशेष रूप से कठिन होती है.

ब्रह्मोस को किसने बनाया है?

इस मिसाइल सिस्टम को भारत के रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन यानी DRDO और रूस के एनपीओ मशीनोस्ट्रोयेनिया के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में विकसित किया गया था. इस संयुक्त उद्यम को फरवरी 1998 में हस्ताक्षरित एक अंतर सरकारी समझौते के माध्यम से स्थापित किया गया था.

इसका नाम दो नदियों - भारत की ब्रह्मपुत्र और रूस की मोस्कवा - को मिलाकर बना है जो भारत-रूस साझेदारी का प्रतीक है.

ब्रह्मोस ‘काम' पर कब लगा?

जैसा कि आपको पहले बताया ब्रह्मोस का पहली बार परीक्षण 12 जून 2001 को किया गया था. इसके बाद भारतीय नौसेना ने 2005 में INS राजपूत पर अपना पहला ब्रह्मोस सिस्टम शामिल किया था. भारतीय सेना ने 2007 में अपनी रेजिमेंटों में इसे शामिल किया. वायु सेना ने बाद में सुखोई-30 30MKI विमान के साथ ब्रह्मोस का एक एयर-लॉन्च वर्जन पेश किया.

द इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार 2025 तक ब्रह्मोस के दो वर्जन काम पर लगे हुए हैं. प्राइमरी वर्जन में हैं: ब्रह्मोस ब्लॉक I और ब्रह्मोस एयर-लॉन्च. जबकि तीन और उन्नत संस्करण पर काम चल रहा है.

ब्रह्मोस बनाने में खर्चा कितना आता है.?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ब्रह्मोस प्रोजेक्ट को $250 मिलियन या आज के मूल्य में ₹2,135 करोड़ से अधिक की पूंजी के साथ शुरू किया गया था. भारत ने ब्रह्मोस के विकास के लिए इस अधिकृत पूंजी का 50.5% योगदान दिया, जबकि रूस ने 1998 में बाकि का 49.5% योगदान दिया. हालांकि, ब्रह्मोस मिसाइल को डेवलप करने की लागत का आधिकारिक तौर पर खुलासा नहीं किया गया है.

कई मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ब्रह्मोस के लिए एक प्रोडक्शन यूनिट विकसित करने की लागत ₹300 करोड़ थी, और प्रत्येक मिसाइल की बाजार कीमत कथित तौर पर लगभग ₹34 करोड़ है. एक ऐसी ही प्रोडक्शन यूनिट का रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 11 मई को लखनऊ में उद्घाटन किया. इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा "ब्रह्मोस मिसाइल क्या होती है अभी आपने ऑपरेशन सिंदूर में इसके पराक्रम की झलक देखी होगी. नहीं देखा होगा तो पाकिस्तान वालों से पूछना ब्रह्मोस की ताकत क्या है! प्रधानमंत्री जी ने  आतंकवाद को लेकर घोषणा की है कोई आतंकी घटना अब युद्ध जैसा होगा,आतंकवाद को जब तक हम कुचलेंगे नहीं तब तक समस्या का समाधान नहीं है. 

                             आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार दिनांक 12/05/2025




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 12/05/2025, सोमवार*

*पूर्णिमा, शुक्ल पक्ष,*
*वैशाख*
(समाप्ति काल)

तिथि--------- पूर्णिमा 22:24:50     तक
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र---------- स्वाति 06:16:15
योग---------- वरियान 29:51:36
करण------- विष्टि भद्र 09:14:29
करण------------- बव 22:24:50
वार--------------------- सोमवार
माह---------------------- वैशाख
चन्द्र राशि-------   तुला 26:26:25
चन्द्र राशि---------------    वृश्चिक
सूर्य राशि------------------    मेष
रितु------------------------ ग्रीष्म
आयन-------------------उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर)------------- सिद्धार्थी
विक्रम संवत---------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------1947 
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-------------- 05:33:24
सूर्यास्त--------------- 18:58:03
दिन काल------------ 13:24:39
रात्री काल------------- 10:34:44
चंद्रास्त-------------- 05:52:36
चंद्रोदय---------------- 18:52:36
लग्न-----  मेष 27°19' , 27°19'
सूर्य नक्षत्र--------------- कृत्तिका
चन्द्र नक्षत्र----------------- स्वाति
नक्षत्र पाया------------------ रजत 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

ता---- स्वाति 06:16:15

ती---- विशाखा 13:00:22

तू----विशाखा 19:43:47

ते---- विशाखा 26:26:25

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मेष 27°40,         कृतिका   1        अ 
चन्द्र= तुला 19°30 ,           स्वाति 4    ता 
बुध =मेष 08°52 '           अश्वनी   3     चो 
शु क्र= मीन 13°05,  उ o फाo'     3      झ 
मंगल=कर्क 16°30 '      पुष्य '      4      ड 
गुरु=वृषभ  29°30   मृगशिरा,      2       वो 
शनि=मीन 04°88 '    उ o भा o  , 1      दू 
राहू=(व) मीन 00°25 पू o भा o,     4    दी 
केतु= (व)कन्या 00°25  उ oफा o 2      टो
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*

राहू काल 07:14 - 08:55 अशुभ
यम घंटा 10:35 - 12:16 अशुभ
गुली काल 13:56 - 15: 37अशुभ 
अभिजित 11:49 - 12:43 शुभ
दूर मुहूर्त 12:43 - 13:36 अशुभ
दूर मुहूर्त 15:23 - 16:17 अशुभ
वर्ज्यम 12:33 - 14:21 अशुभ
प्रदोष 18:58 - 21:06      शुभ

💮चोघडिया, दिन
अमृत 05:33 - 07:14 शुभ
काल 07:14 - 08:55 अशुभ
शुभ 08:55 - 10:35 शुभ
रोग 10:35 - 12:16 अशुभ
उद्वेग 12:16 - 13:56 अशुभ
चर 13:56 - 15:37 शुभ
लाभ 15:37 - 17:17 शुभ
अमृत 17:17 - 18:58 शुभ

🚩चोघडिया, रात
चर 18:58 - 20:17 शुभ
रोग 20:17 - 21:37 अशुभ
काल 21:37 - 22:56 अशुभ
लाभ 22:56 - 24:15* शुभ
उद्वेग 24:15* - 25:35* अशुभ
शुभ 25:35* - 26:54* शुभ
अमृत 26:54* - 28:13* शुभ
चर 28:13* - 29:33* शुभ

💮होरा, दिन
चन्द्र 05:33 - 06:40
शनि 06:40 - 07:48
बृहस्पति 07:48 - 08:55
मंगल 08:55 - 10:02
सूर्य 10:02 - 11:09
शुक्र 11:09 - 12:16
बुध 12:16 - 13:23
चन्द्र 13:23 - 14:30
शनि 14:30 - 15:37
बृहस्पति 15:37 - 16:44
मंगल 16:44 - 17:51
सूर्य 17:51 - 18:58

🚩होरा, रात
शुक्र 18:58 - 19:51
बुध 19:51 - 20:44
चन्द्र 20:44 - 21:37
शनि 21:37 - 22:30
बृहस्पति 22:30 - 23:23
मंगल 23:23 - 24:15
सूर्य 24:15* - 25:08
शुक्र 25:08* - 26:01
बुध 26:01* - 26:54
चन्द्र 26:54* - 27:47
शनि 27:47* - 28:40
बृहस्पति 28:40* - 29:33

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मेष     > 04:04  से  05:36     तक
वृषभ   > 05:36 से  07:22     तक
मिथुन  > 07:22  से 10:02     तक
कर्क    > 10:02  से 12:16     तक
सिंह    > 12:16  से  14:32    तक
कन्या  > 14:32  से   16:48   तक
तुला   >  16:48  से  19:00    तक
वृश्चिक > 19:00 से  21:28    तक
धनु     > 21:28  से  23:40    तक
मकर   > 23:40 से  01:18     तक
कुम्भ   > 01:18  से  02:38    तक
मीन    > 02:38  से  04:00     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा काजू खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 15 + 2 +  1 =  18 ÷ 4 = 2 शेष
 आकाश लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

चन्द्र ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  15 + 15 + 5 = 35 ÷ 7 =  0 शेष

शमशान वास = मृत्यु कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

प्रातः 09:13 तक समाप्त 

स्वर्गलोक = शुभ कारक 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *सत्य पूर्णिमा व्रत*

*कूर्म जयंती* 

*बुध जयंती*

*बुद्ध पूर्णिमा*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

अहिं नृपं च शार्दुलं बरटि बालकं तथा ।
परश्वानं च मूर्ख च सप्त सुप्तान्न बोधयेत् ।।
।। चा o नी o।।

   इन सातो को नींद से नहीं जगाना चाहिए...
१. साप 
२. राजा 
३. बाघ 
४. डंख करने वाला कीड़ा 
५. छोटा बच्चा 
६. दुसरो का कुत्ता 
७. मुर्ख

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17

अश्रद्धया हुतं दत्तं तपस्तप्तं कृतं च यत्‌।,
असदित्युच्यते पार्थ न च तत्प्रेत्य नो इह॥,

 हे अर्जुन! बिना श्रद्धा के किया हुआ हवन, दिया हुआ दान एवं तपा हुआ तप और जो कुछ भी किया हुआ शुभ कर्म है- वह समस्त 'असत्‌'- इस प्रकार कहा जाता है, इसलिए वह न तो इस लोक में लाभदायक है और न मरने के बाद ही॥,28॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐂मेष
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। सामजिक कार्य करने की इच्छा जागृत होगी। प्रतिष्ठा वृद्धि होगी। सुख के साधन जुटेंगे। नौकरी में वर्चस्व स्थापित होगा। आय के स्रोत बढ़ सकते हैं। व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। निवेश शुभ रहेगा। घर-बाहर सहयोग व प्रसन्नता में वृद्धि होगी।

🐏वृष
यात्रा सफल रहेगी। नेत्र पीड़ा हो सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। बगैर मांगे किसी को सलाह न दें। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। व्यावसायिक यात्रा मनोनुकूल रहेगी। धनार्जन होगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। अज्ञात भय व चिंता रहेंगे।

👫मिथुन
अप्रत्याशित खर्च सामने आएंगे। व्यवस्था नहीं होने से परेशानी रहेगी। व्यवसाय में कमी होगी। नौकरी में नोकझोंक हो सकती है। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। थकान महसूस होगी। अपेक्षित कार्यों में विघ्न आएंगे। चिंता तथा तनाव रहेंगे। आय में निश्चितता रहेगी।

🦀कर्क
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ के योग हैं। भाग्य का साथ मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। जुए, सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। निवेश शुभ रहेगा। प्रमाद न करें। उत्तेजना पर नियंत्रण रखें।

🐅सिंह
पूजा-पाठ व सत्संग में मन लगेगा। आत्मशांति रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य अनुकूल रहेंगे। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। मातहतों का सहयोग मिलेगा। किसी सामाजिक कार्यक्रम में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। दूसरे के काम में दखल न दें।

🙍‍♀️कन्या
स्थायी संपत्ति की खरीद-फरोख्त से बड़ा लाभ हो सकता है। प्रतिद्वंद्विता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग समय पर मिलने से प्रसन्नता रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। व्यवसाय ठीक-ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। चोट व रोग से बाधा संभव है। दूसरों के काम में दखलंदाजी न करें।

⚖️तुला
मन की चंचलता पर नियंत्रण रखें। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति अनुकूल रहेगी। जीवनसाथी पर आपसी मेहरबानी रहेगी। जल्दबाजी में धनहानि हो सकती है। व्यवसाय में वृद्धि होगी। नौकरी में सुकून रहेगा। निवेश लाभप्रद रहेगा। कार्य बनेंगे। घर-बाहर सुख-शांति बने रहेंगे।

🦂वृश्चिक
क्रोध व उत्तेजना पर नियंत्रण रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। पुराना रोग बाधा का कारण रहेगा। स्वास्थ्य पर खर्च होगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। छोटी सी गलती से समस्या बढ़ सकती है। व्यवसाय ठीक चलेगा। मित्र व संबंधी सहायता करेंगे। आय बनी रहेगी। जोखिम न लें।

🏹धनु
पार्टी व पिकनिक की योजना बनेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। बौद्धिक कार्य सफल रहेंगे। किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। वाणी पर नियंत्रण रखें। शत्रु सक्रिय रहेंगे। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी।

🐊मकर
घर-बाहर अशांति रहेगी। कार्य में रुकावट होगी। आय में कमी तथा नौकरी में कार्यभार रहेगा। बेवजह लोगों से कहासुनी हो सकती है। दु:खद समाचार मिलने से नकारात्मकता बढ़ेगी। व्यवसाय से संतुष्टि नहीं रहेगी। पार्टनरों से मतभेद हो सकते हैं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाज न करें।

🍯कुंभ
दूर से शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। व्यवसाय में जल्दबाजी से काम न करें। चोट व दुर्घटना से बचें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। घर-बाहर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। वस्तुएं संभालकर रखें।

🐟मीन
प्रयास सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्य की समस्याएं दूर होंगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। कर्ज में कमी होगी। संतुष्टि रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यापार मनोनुकूल चलेगा। अपना प्रभाव बढ़ा पाएंगे। नौकरी में अनुकूलता रहेगी। निवेश शुभ रहेगा। जोखिम व जमानत के कार्य न करें।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*








You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


डॉ समरदीप पांडेय ने ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

डॉ समरदीप पांडेय ने ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सराहनीय कार्य के लिए परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेश अवस्थी ने माल्यार्पण कर किया स्वागत, 

आज मिथिलेश क्लीनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडेय ने गोविंद नगर स्थित ओंकारेश्वर महादेव मंदिर में निशुल्क  स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया कार्यक्रम की शुरुआत भगवान शिव की पूजा अर्चना एवं महापुरुषों पर माल्यार्पण कर दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई जिसमें परशुराम महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। भूपेश अवस्थी जी ने सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टर समरदीप पांडेय व उनके डॉक्टरों की टीम को माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस आयोजन में मुख्य रूप से सहयोग मंदिर पुजारी पंडित अमरदीप पांडेय ने किया। एवं स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉक्टर समरदीप पांडेय का सहयोग नेत्र रोग देख रहे डॉक्टर गोविंद वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर जे के निषाद केयर पैथोलॉजी के डॉक्टर आलोक परीक्षण मरीजों में संख्या 138 रही। डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगि टीम समय-समय पर इसी तरीके की‌ निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर गरीब निर्धन अशिक्षित मजबूर का असहाय लोगों की सेवा करते रहते है  मुख्य रूप से उपस्थित रहे। अंकित त्रिवेदी, वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल त्रिपाठी वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, समाजसेवी अक्षय मिश्रा  किसान मोर्चा जिला मंत्री धर्मेंद्र राय मंडल अध्यक्ष जसपाल भगत किसान मोर्चा वार्ड अध्यक्ष विनय मालवी भारीसंख्या में क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।




रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों को कहा सॉरी!  यूजर्स बोले - कभी नहीं सुधरेगा,  ट्रोल के बाद पोस्ट कर दी डिलीट
रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों को कहा सॉरी!  यूजर्स बोलेकभी नहीं सुधरेगा,  ट्रोल के बाद पोस्ट कर दी डिलीट  

 रणवीर इलाहाबादिया ने पाकिस्तानियों को कहा सॉरी! भड़के सोशल मीडिया यूजर्स बोले- कभी नहीं सुधरेगा...

रणवीर इलाहाबादिया ने सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर एक ऐसी पोस्ट की जिसके बाद लोग उन्हें आड़े हाथों ले रहे हैं.

नई दिल्ली:

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, जिन्हें बीयर बाइसेप्स के नाम से जाना जाता है, को पाकिस्तान के लोगों को संबोधित करते हुए इंस्टाग्राम पर शेयर की गई एक पोस्ट के लिए ऑनलाइन आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. इस पोस्ट को अब रणवीर ने अपने पेज से हटा लिया है. शनिवार (10 मई) को शेयर की गई इस पोस्ट में रणवीर ने कहा कि उन्हें पाकिस्तानियों से कोई नफरत नहीं है और अगर पड़ोसी देश के लोगों को लगता है कि भारतीय नफरत फैला रहे हैं तो वे इसके लिए माफी मांगते हैं. 

उन्होंने लिखा, "प्यारे पाकिस्तानी भाइयों और बहनों, मुझे इसके लिए कई भारतीयों से नफरत मिलेगी, लेकिन यह कहना जरूरी है. कई भारतीयों की तरह, मेरे दिल में भी आपके लिए नफरत नहीं है. हममें से कई लोग शांति चाहते हैं. जब भी हम पाकिस्तानियों से मिलते हैं तो आप हमेशा प्यार से हमारा स्वागत करते हैं. लेकिन...आपका देश सरकार द्वारा नहीं चलाया जाता है. यह आपकी सेना और आपकी सीक्रेट सर्विस (आईएसआई) द्वारा चलाया जाता है. आम पाकिस्तानी इन दो चीजों से बहुत अलग है.उसके दिल में शांति और समृद्धि के सपने हैं. इन दो खलनायकों ने आजादी के बाद से आपकी अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया है. वे लगातार भारत में आतंकवादी हमलों के लिए भी जिम्मेदार रहे हैं."

उन्होंने आगे लिखा, "प्रमाण 1: पिछले कुछ सालों में पकड़े गए सभी आतंकवादी मूल रूप से पाकिस्तान के हैं. प्रमाण 2: जैश-ए-मोहम्मद के सरगना हाफिज अब्दुर रऊफ के अंतिम संस्कार में आपके सैन्य नेता शामिल हुए थे. प्रमाण 3: आपके रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में स्काई न्यूज पर राज्य प्रायोजित आतंकवाद की बात स्वीकार की. लेकिन मुझे आपकी परवाह है, उनकी नहीं. दिल से सॉरी अगर लग रहा है कि हम नफरत फैला रहे हैं जो भारतीय पाकिस्तानियों से मिले हैं, वे आपको समझते हैं. लेकिन भारतीय और पाकिस्तानी मीडिया दोनों ही इस समय झूठ फैला रहे हैं. हमारी अधिकांश आबादी सीमा के पास मासूमों के लिए शांति चाहती है. लेकिन भारत भी पाक सेना और आईएसआई के राज्य प्रायोजित आतंकवाद को खत्म करना चाहता है." 

उन्होंने अपने पोस्ट के आखिर में लिखा, "एक आखिरी चीज... यह भारतीय लोगों बनाम पाकिस्तानी लोगों का मामला नहीं है. यह भारत बनाम पाकिस्तानी सेना और आईएसआई का मामला है. आशा है कि लंबे समय तक शांति बनी रहेगी, इंशाअल्लाह." हालांकि बाद में उन्होंने पोस्ट को डिलीट कर दिया, लेकिन इसके स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जिस पर नेटिजन्स की तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं.

X पर एक यूजर ने लिखा, "यह हमारे बहादुर सशस्त्र बलों का अपमान है और आपकी ओर से, यह पाखंड की पराकाष्ठा है. शर्म आनी चाहिए आपको!" एक अन्य पोस्ट में लिखा था, "कभी नहीं सुधरेगा रणवीर".

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.