Latest Post

IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Rohit Sharma as captain: रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है





IND vs NZ: रोहित शर्मा ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान बने, विश्व क्रिकेट को चौंकाया
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया. भारतीय टीम सबसे ज्यादा बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने वाली टीम बन गई है, यह तीसरी बार है जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने में कामयाबी पाई है. बता दें कि 2002 में भारत ने श्रीलंका के साथ मिलकर खिताब जीता था तो वहीं दूसरी बार 2013 में खिताब जीतने में कामयाबी पाई थी. अब 2025 में भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच में भारत की जीत में रोहित शर्मा ने कमाल किया और 76 रन की शानदार पारी खेली. 








रोहित को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. रोहित ने प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. रोहित दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिनके नाम आईसीसी के तीनों लिमिटेड ओवर टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने का कमाल किया हो. 

रोहित ने वनडे वर्ल्ड कप, टी-20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तान के तौर पर खेलते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड जीतने में सफल रहे हैं. बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में रोहित की पारी ने भारत को खिताब दिलाने का काम किया.

बता दें कि भारतीय टीम ने टॉस हार मैच की बात करें तो रोहित ने 83 गेंद में 76 रन बनाकर जीत की नींव रखी और भारत ने एक ओवर बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. केएल राहुल ने फिनिशर की भूमिका निभाते हुए नाबाद 34 रन बनाये. भारत की जीत में एक ओर जहां रोहित ने शानदार बल्लेबाजी की तो वहीं दूसरी ओर कुलदीप यादव ने दो विकेट लेकर भारत  की जीत में अहम भूमिका निभाई.
आउट ऑफ कंट्रोल हुए सुनील गावस्कर, छोटे से बच्चे की तरह कूद-कूदकर किया डांस

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम की जीत के बाद हर किसी ने जमकर जश्न मनाया. भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर टीम इंडिया की जीत के बाद मैदान पर कमेंट्री छोड़ किसी बच्चे तरह झूमते नजर आए. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.






चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड (India vs New Zealand Final) को हराकर एक बार फिर देश के नाम चैंपियंस ट्रॉफी की है. इसी के साथ टीम इंडिया दुनिया की पहली क्रिकेट टीम बन गई है, जिसने सबसे ज्यादा बार (तीन बार) चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. इस वक्त भारत की 140 करोड़ की आबादी के बीच चैंपियंस ट्रॉफी की जीत का जश्न मनाया जा रहा है. क्या बच्चे.. क्या बूढ़े, भारत की खिताबी जीत ने एक-एक देशवासी के दिल में खुशी का जोश भर दिया है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत की जीत पर दर्शकों के साथ-साथ भारतीय खिलाड़ियों ने भी जमकर डांस किया है. वहीं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर भी टीम इंडिया की जीत पर खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाए और मैदान में ही उछल-उछलकर नाचने लगे. चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की जीत पर सुनील गावस्कर के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक तरफ टीम इंडिया को व्हाइट कोट में चैंपियंस ट्रॉफी लेकर जश्न मनाते देखा जा रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस जश्न का मजा सुनील गावस्कर ने अपने डांस से बढ़ा दिया है. इस वीडियो में सुनील गावस्कर की खुशी सातवें आसमान पर दिख रही है. पूर्व स्टार क्रिकेटर बच्चों की तरह नाचते दिख रहे हैं. इससे पता चलता है कि टीम इंडिया की जीत कितना मायने रखती है. वहीं, सुनील के पीछे टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर रोबिन उथप्पा भी खड़े नजर आ रहे हैं.

                      आज का पञ्चांग,दिन,सोमवार,दिनांक 10/03/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 10/03/2025, सोमवार *


कलियुगाब्द........................5126
विक्रम संवत्.......................2081
शक संवत्...........................1946
रवि................................उत्तरायण
मास.................................फाल्गुन
पक्ष.....................................शुक्ल
तिथी..............................एकादशी
प्रातः 07.45 पर्यंत पश्चात द्वादशी
सूर्योदय........प्रातः 06.40.55 पर
सूर्यास्त........संध्या 06.34.03 पर
सूर्य राशि.............................कुम्भ
चन्द्र राशि............................कर्क
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र...................................पुष्य
रात्रि 12.51 पर्यंत पश्चात अश्लेशा
योग..................................शोभन
दोप 01.57 पर्यंत पश्चात अतिगंड
करण.................................विष्टि
प्रातः 07.45 पर्यंत पश्चात बव
ऋतु....................(तपस्य) शिशिर
दिन.................................सोमवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
10 मार्च सन 2025 ईस्वी ।

⚜️  *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.13 से 01.00 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल :-*
प्रातः 08.12 से 09.40 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कुम्भ*
05:22:58 07:01:30
*मीन*
07:01:30 08:27:41
*मेष*
08:27:41 10:08:28
*वृषभ*
10:08:28 12:07:07
*मिथुन*
12:07:07 14:20:49
*कर्क*
14:20:49 16:36:59
*सिंह*
16:36:59 18:48:48
*कन्या*
18:48:48 20:59:28
*तुला*
20:59:28 23:14:06
*वृश्चिक*
23:14:06 25:30:15
*धनु*
25:30:15 27:35:52
*मकर*
27:35:52 29:22:58

🚦 *दिशाशूल :-*
पूर्व दिशा- यदि आवश्यक हो तो दर्पण देखकर यात्रा प्रारंभ करें । 

☸ शुभ अंक....................1
🔯 शुभ रंग..................सफ़ेद

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 06.42 से 08.11 तक अमृत
प्रात: 09.39 से 11.07 तक शुभ
दोप. 02.04 से 03.32 तक चंचल
अप. 03.32 से 05.01 तक लाभ
सायं 05.01 से 06.29 तक अमृत
सायं 06.29 से 08.01 तक चंचल

📿  *आज का मंत्र :-*
॥ ॐ गोविन्दाय नमः ॥

📢 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
द्रोणं च भीष्मं च जयद्रथं च कर्णं तथान्यानपि योधवीरान् ।
मया हतांस्त्वं जहि मा व्यथिष्ठा युध्यस्व जेतासि रणे सपत्नान् ॥११- ३४॥
अर्थात :
द्रोणाचार्य और भीष्म पितामह तथा जयद्रथ और कर्ण तथा और भी बहुत से मेरे द्वारा मारे हुए शूरवीर योद्धाओं को तू मार। भय मत कर। निःसंदेह तू युद्ध में वैरियों को जीतेगा। इसलिए युद्ध कर॥34॥

 🍃 *आरोग्यं :-*
*कपूर के फायदे :-*

*1. स्किन का हेल्दी रहना -*
हर कोई सुंदर दिखना चाहता है, ऐसे में अगर हम कपूर का इस्तेमाल करें, तो हमारी त्वचा ग्लो करने लगेगी। इसके लिए नियमित रूप से रात को सोने से पहले कच्चे दूध में थोडा सा कपूर का पाउडर डालें फिर इसे अपने चेहरे पर रुई की मदद से लगायें। 5 मिनट तक इसे अपने चेहरे पर रहने दें और बाद में अपना चेहरा साफ पानी के साथ धो लें। इसका इस्तेमाल करने से आप का चेहरा साफ हो जाता है और साथ में बहुत ग्लो करने लगता है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
नवीन वस्त्राभूषण की प्राप्ति होगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। परीक्षा आदि में सफलता मिलेगी। पारिवारिक कष्ट एवं समस्याओं का अंत संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय से अधिक व्यय न करें। परोपकार में रुचि बढ़ेगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
शत्रु सक्रिय रहेंगे। कुसंगति से हानि होगी। व्ययवृद्धि होगी। लेन-देन में सावधानी रखें, जोखिम न लें। किसी शुभचिंतक से मेल-मुलाकात का हर्ष होगा। संतान की आजीविका संबंधी समस्या का हल निकलेगा। लापरवाही से काम न करें।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। डूबी हुई रकम प्राप्त होगी। आय में वृद्धि होगी। प्रमाद न करें। आकस्मिक लाभ व निकटजनों की प्रगति से मन में प्रसन्नाता रहेगी। परिश्रम से स्वयं के कार्यों में भी शुभ परिणाम आएँगे। क्रोध एवं उत्तेजना पर संयम रखें।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कार्यस्थल पर परिवर्तन लाभ में वृद्धि करेगा। योजना फलीभूत होगी। नए अनुबंध होंगे। कष्ट होगा। पारिवारिक जिम्मेदारी बढ़ने से व्यस्तता बढ़ेगी। कार्य में नवीनता के भी योग हैं। संतान के व्यवहार से समाज में सम्मान बढ़ेगा। स्वास्थ्य खराब हो सकता है।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कानूनी अड़चन दूर होगी। अध्यात्म में रुचि रहेगी। यात्रा, नौकरी व निवेश मनोनुकूल रहेंगे। रुके धन के लिए प्रयत्न जरूर करें। कार्य का विस्तार होगा। दूसरे के कार्यों में हस्तक्षेप से बचें। दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। विलासिता के प्रति रुझान बढ़ेगा।

💁‍♀️ *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें, बाकी सामान्य रहेगा। प्रयास अधिक करने पर भी उचित सफलता मिलने में संदेह है। कार्य में विलंब के भी योग हैं। आर्थिक हानि हो सकती है। पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण रहेगा।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। बेचैनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। अर्थ प्राप्ति के योग बनेंगे। विवादों से दूर रहना चाहिए। पिता से व्यापार में सहयोग मिल सकेगा। सरकारी मसले सुलझेंगे। सकारात्मक सोच बनेगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
बेरोजगारी दूर होगी। विवाद न करें। संपत्ति की खरीद-फरोख्त हो सकती है। आय बढ़ेगी। मन में उत्साहपूर्ण विचारों के कारण समय सुखद व्यतीत होगा। मकान व जमीन संबंधी कार्य बनेंगे। अनायास धन लाभ के योग हैं। व्यापार में वांछित उन्नति होगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। किसी बड़े कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे। प्रसन्नता बनी रहेगी। नए कार्यों से जुड़ने का योग बनेगा। पारिवारिक जीवन सुखद नहीं रहेगा। पूजा-पाठ में मन लगेगा। इच्छित लाभ होगा। नौकरी में कार्य की प्रशंसा हो सकती है।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
बुरी खबर मिल सकती है। विवाद को बढ़ावा न दें। भागदौड़ रहेगी। आय में कमी होगी। किसी कार्य में प्रतिस्पर्धात्मक तरीके से जुड़ने की प्रवृत्ति आपके लिए शुभ रहेगी। राज्यपक्ष से लाभ होगा। अपने काम से काम रखें। दांपत्य सुख प्राप्त होगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। मान-सम्मान मिलेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ होगा। दूर रहने वाले व्यक्तियों से संपर्क के कारण लाभ हो सकता है। नई योजनाओं का सूत्रपात होने के योग हैं। कार्यक्षमता में वृद्धि होगी। व्यर्थ संदेह न करें।

🐠  *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। घर में प्रसन्नता रहेगी। परिवार में मेहमानों का आगमन होगा। व्यय होगा। अपने प्रयासों से उन्नति पथ प्रशस्त करेंगे। बुद्धि चातुर्य से कठिन कार्य भी आसानी से बनेंगे। व्यापार अच्छा चलेगा। व्यर्थ समय नष्ट न करें। रुका पैसा मिलेगा।

☯ आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।

।। 🐚  *शुभम भवतु* 🐚 ।।
 
🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय* 🚩🚩





You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


 

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा

होली का त्‍योहार रंगों का तो पर्व होता है लेकिन होली की रात तंत्र-मंत्र भी बहुत होता है. होली के रात किए गए टोटके किस्‍मत बदल सकते हैं. साथ ही बुरी नजर से निजात मिलती है.

होली की रात के ये टोटके दूर करेंगे बुरी से बुरी नजर, धड़ाधड़ होगी तरक्‍की, खूब मिलेगा पैसा











होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा. इससे एक दिन पहले 13 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा. होलिका दहन की रात बहुत खास होती है. इस दिन श्‍मशान घाट से लेकर सड़क के चौराहों तक खूब तंत्र-मंत्र होता है. साथ ही यह रात कई तरह के टोटके-उपाय करने के लिए खास होती है. होलिका दहन की रात किए गए उपाय नजर दोष से निजात दिलाते हैं. साथ ही ये उपाय नौकरी-व्‍यापार में उन्‍नति, धन-दौलत दिलाते हैं. जानिए होली की रात के टोटके-उपाय.

होली की रात के टोटके

  • होलिका दहन की रात घर की नजर उतारें और उस टोटके को होलिका दहन में जला दें. ऐसा करने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती हैं. इस रात दुकान या अपने वर्कप्‍लेस की नजर उतारकर उसे भी होलिका में दहन कर दें.
  • होली के दिन भय और कर्ज से निजात पाने के लिए नरसिंह स्तोत्र का पाठ करें.
  • यदि नौकरी में समस्‍या आ रही है तो होलिका दहन के दिन एक नारियल अपने सिर से वारें औ‍र फिर होलिका की अग्नि में जला दें. ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर होती हैं.
  • यदि कोई व्‍यक्ति लगातार बीमारी से परेशान है तो होलिका दहन के बाद बची हुई राख को मरीज के सोने वाले स्थान पर छिड़कने से लाभ मिलता है.
  • किसी काम में सफलता पाना चाहते हैं तो होलिका दहन के समय अग्नि में नारियल, पान और सुपारी भेंट करें.
  • बेतहाशा खर्च हो रहा हो तो होलिका दहन के दूसरे दिन थोड़ी सी राख लेकर उसे लाल रुमाल में बांधकर पैसों के स्थान पर रख दें. इससे घर में पैसा टिकने लगता है. साथ ही धन की आवक भी बढ़ती है.
  • दांपत्‍य जीवन की खुशहाली के लिए होली की रात उत्तर दिशा में एक पाट पर सफेद कपड़ा बिछाकर उस पर मूंग, चने की दाल, चावल, गेहूं, मसूर, काले उड़द एवं तिल के ढेर पर नवग्रह यंत्र स्थापित करें. इसके बाद केसर का तिलक करके घी का दीपक जलाकर पूजन करें. 
  • विवाद में बाधाएं आ रही हों तो होली के दिन सुबह एक पान के पत्ते पर साबूत सुपारी और हल्दी की गांठ लेकर शिवलिंग पर चढ़ाएं और मुड़कर ना देखे.
  • बुरी नजर से बचाव के लिए गाय के गोबर में जौ, अरसी और कुश मिलाकर छोटा उपला बनाएं और उसे घर के मुख्य दरवाजे पर लटका दें.

(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. B.I.News/ www.newsbin24.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)



 पपीते के पत्ते शरीर के लिए नहीं हैं किसी वरदान से कम, यहां जानिए Papaya Leaves खाने के फायदे

पपीते के पत्ते शरीर के लिए नहीं हैं किसी वरदान से कम, यहां जानिए Papaya Leaves खाने के फायदे 

Papaya Leaves Benefits: पपीता उन फलों में शामिल है जिसे सेहत को दुरुस्त रखने के लिए खानपान का हिस्सा बनाया जाता है. लेकिन, पपीते के पत्ते भी कुछ कम फायदेमंद नहीं होते हैं. यहां जानिए इन पत्तों का सेवन क्यों करना चाहिए. 

खानपान में अक्सर ही फलों को शामिल करने के लिए कहा जाता है. पपीता भी एक ऐसा ही फल है जो सेहत को एक नहीं बल्कि कई फायदे देता है. लेकिन, सेहत को सिर्फ पपीता (Papaya) खाने पर ही फायदा नहीं मिलता बल्कि इसके पत्ते भी सेहत पर कमाल का असर दिखाते हैं. पपीते के पत्तों में फ्लेवेनॉइड्स, विटामिन सी और फेनॉलिक कंपाउंड्स होते हैं जो फ्री रेडिकल्स को दूर करते हैं और इंफ्लेमेशन को कम करते हैं. इन पत्तों के सेवन से डायबिटीज के मरीजों को भी फायदा मिल सकता है. यहां जानिए पपीते के पत्ते (Papaya Leaves) शरीर पर किस-किस तरह से असर दिखाते हैं और इन पत्तों का सेवन किस तरह से किया जा सकता है.

पपीते के पत्तों के सेहत से जुड़े फायदे 
शरीर को फ्री रेडिकल्स से मिलता है छुटकारा 

पपीते के पत्ते पावरफुल एंटी-ऑक्सीडेंट्स से भरपूर होते हैं. इन पत्तों में विटामिन सी, विटामिन ई और तरह-तरह के फ्लेवेनॉइड्स पाए जाते हैं जो शरीर के ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस को दूर करते हैं और शरीर को सेलुलर डैमेज से बचाते हैं. पपीते के पत्तों का पानी पिया जाए तो शरीर को नुकसान पहुचाने वाले फ्री रेडिकल्स दूर रहते हैं. इससे दिल की सेहत को भी फायदा मिलता है और शरीर अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों का शिकार नहीं होता. 

पपीते के पत्तों के फ़ायदे: 
  • पपीते के पत्तों का रस पीने से प्लेटलेट काउंट बढ़ता है.
  • यह डेंगू बुखार में फ़ायदेमंद होता है.
  • यह रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
  • यह त्वचा के स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है.
  • यह बालों के विकास को बढ़ावा देता है और बालों के झड़ने को रोकता है.
  • यह पाचन में मदद करता है.
  • यह इम्यून सिस्टम को मज़बूत करता है.
पपीते के पत्तों का रस कैसे बनाएं:
  • पपीते के पत्तों को ग्राइंड करें.
  • कॉटन के साफ़ कपड़े की मदद से पत्तों को छान लें.
  • सूखा मिश्रण कपड़े से निकालकर फेंक दें.
  • तैयार है पपीते के पत्तों का जूस.

डेंगू बुखार में प्लेटलेट काउंट बढ़ाने के लिए, पपीते के पत्तों का 25 एमएल रस दिन में दो बार लें. 
डेंगू में पपीते के पत्ते का रस बनाने के लिए, ताज़े पपीते के पत्तों को धोकर, छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें. फिर, इन्हें थोड़े पानी के साथ मिलाकर मिश्रण को छान लें. इस रस में नींबू का रस और नमक भी मिलाया जा सकता है.
पपीते के पत्ते का रस बनाने का तरीकाः
  1. पपीते के हरे और ताज़े पत्तों को अच्छी तरह से धोएं.
  2. इन्हें छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें.
  3. इन्हें थोड़े से पानी के साथ मिलाएं.
  4. मिश्रण को छानकर चिकना रस प्राप्त करें.
  5. इसमें 2 बूंद नींबू का रस और एक चुटकी नमक मिलाकर पी जाएं.
इस रस को दिन में दो बार पिया जा सकता है. तेज़ी से रिकवरी के लिए ज़्यादा पपीते का रस नहीं पीना चाहिए.इस रस का स्वाद कड़वा होता है, इसलिए रस पीने के तुरंत बाद रोगी को थोड़ी चीनी या गुड़ देनी चाहिए.डेंगू के इलाज में प्रभावी मेडिकल इलाज की ज़रूरत होती है. इस बीमारी में शरीर को हाइड्रेट करना और समय पर इलाज करना ज़रूरी है. 
पाचन को मिलते हैं फायदे 

पपीते के पत्ते पेट की सेहत के लिए भी अच्छे होते हैं और इन पत्तों के सेवन से पाचन तंत्र को भी फायदे मिलते हैं. पपीते के पत्तों से डाइजेस्टिव प्रोब्लम्स दूर रहती हैं. कब्ज, पेट फूलना, इरिटेबल डाइजेस्टिव सिंड्रोम और पेट में इंफ्लेमेशन की दिक्कत से भी छुटकारा मिलता है. इसके अलावा, पपीते के पत्तों से पेट के हेल्दी गट बैक्टीरिया बढ़ते हैं सो अलग. 

डायबिटीज में भी हैं मददगार 

डायबिटीज के मरीजों को भी पपीते के पत्तों के सेवन से फायदा मिल सकता है. पपीते के पत्ते ब्लड शुगर रेग्यूलेट करने में असरदार होते हैं और इनसे इंसुलिन सेंसिटिविटी बेहतर होती है. इस चलते पपीते के पत्तों के सेवन से डायबिटीज मैनेजमेंट (Diabetes Management) में मदद मिलती है. नियमित तौर पर अगर पपीते के पत्तों का सेवन किया जाए तो इससे ब्लड शुगर स्पाइक होने की संभावना कम होती है. 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता होती है मजबूत 

शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता यानी इम्यूनिटी शरीर को रोगों का घर बनने से बचाती है. रोग प्रतिरोधक क्षमता अगर कमजोर हो तो बाहरी तत्व शरीर को नुकसान पहुंचाने लगते हैं. इससे व्यक्ति आएदिन बीमार होने लगता है और उसे मौसमी दिक्कतें भी जरूरत से ज्यादा होती हैं. ऐसे में मजबूत इम्यूनिटी के लिए पपीते के पत्तों का सेवन फायदेमंद होता है. पपीते के पत्तों के सेवन से शरीर को विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई और एंटी-ऑक्सीडेंट्स के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण भी मिलते हैं जो इम्यून सेल्स के प्रोडक्शन को बढ़ाते हैं और इनसे इंफेक्शंस, वायरस और अन्य नुकसान पहुंचाने वाले तत्व दूर रहते हैं. 

स्किन और बालों के लिए भी हैं अच्छे 

पपीते के पत्तों के फायदे शरीर को अंदरूनी रूप से ही नहीं मिलते बल्कि इन पत्तों के फायदे बालों और त्वचा पर भी नजर आते हैं. पपीते के पत्तों में मोजूद विटामिन स्किन के डैमेज को कम करते हैं, कोलाजन के प्रोडक्शन को बढ़ाने का काम करते हैं और झुर्रियों को कम करने में असरदार होते हैं. इनसे स्किन की दिक्कतें दूर रहती हैं. वहीं, हेयर ग्रोथ (Hair Growth) के लिए भी पपीते के पत्ते अच्छे होते हैं. इन पत्तों के सेवन से बालों को कैल्शियम, आयरन और जिंक जैसे तत्व मिलते हैं जो बालों के लिए फायदेमंद हैं. पपीते के पत्तों से स्कैल्प को खासतौर से फायदा मिलता है और डैड्रफ की दिक्कत दूर रहती है. इससे स्कैल्प पर खुजली भी नहीं होती है. 


फाइनल में चलेगा मेरठ का बल्ला, हार्दिक, केएल ने मंगवाया खास किस्म का बैट, गगनचुंबी छक्कों की होगी बारिश ?
फाइनल में चलेगा मेरठ का बल्ला, हार्दिक, केएल ने मंगवाया खास किस्म का बैट, गगनचुंबी छक्कों की होगी बारिश ?

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल भारतीय टीम के लिए ऐतिहासिक होने वाला है. इस रोमांचक मुकाबले में जहां भारतीय खिलाड़ी अपने दमदार प्रदर्शन से ट्रॉफी जीतने की ओर बढ़ेंगे, वहीं मेरठ के बने बैट उनकी सफलता में अहम भूमिका निभाएंगे. मेरठ के खेल व्यापारियों को भी इस पर गर्व है कि उनके द्वारा बनाए बैट से भारतीय क्रिकेट टीम की जीत सुनिश्चित होगी.

फाइनल में चलेगा मेरठ का बल्ला, हार्दिक, केएल ने मंगवाया खास किस्म का बैट, गगनचुंबी छक्कों की होगी बारिश ?









मेरठ- भारतीय क्रिकेट टीम अपने शानदार प्रदर्शन से एक के बाद एक नई ऊंचाइयों को छू रही है. बेहतरीन बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग के दम पर टीम इंडिया ने कई दिग्गज टीमों को मात दी है. इसी का नजारा आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भी देखने को मिलेगा, जहां भारतीय टीम न्यूजीलैंड को हराकर खिताब अपने नाम करेगी. इस ऐतिहासिक जीत में मेरठ में बने क्रिकेट बैट का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा.

मेरठ के बैट का दिखेगा दम
सूरजकुंड स्पोर्ट्स व्यापारी दीपक तलवार ने बताया कि जिस तरह भारतीय टीम अपने विजय रथ को आगे बढ़ा रही है, उसी का नतीजा फाइनल में भी देखने को मिलेगा. टीम इंडिया न सिर्फ खिताब जीतेगी, बल्कि यह साबित करेगी कि वह विश्व क्रिकेट में किसी से कम नहीं है. उन्होंने बताया कि हार्दिक पांड्या और केएल राहुल जैसे खिलाड़ी मेरठ के बने बैट से खेल रहे हैं और शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में फाइनल में भी मेरठ के बल्ले की चमक देखने को मिलेगी.

फाइनल में चलेगा मेरठ का बल्ला, हार्दिक, केएल ने मंगवाया खास किस्म का बैट, गगनचुंबी छक्कों की होगी बारिश ?






मेरठ के बैट की खासियत क्या है?
सूरजकुंड स्पोर्ट्स गुड्स मार्केट के अध्यक्ष अनुज कुमार सिंघल ने बताया कि, भारतीय खिलाड़ी फाइनल मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन कर नया इतिहास रचेंगे. उन्होंने बताया कि बल्लेबाजों को जरूरत के हिसाब से बैटिंग करने की कला आती है और वे अपनी कलाई और क्लास का बेहतर इस्तेमाल कर बड़े शॉट लगाने में सक्षम हैं. इसमें मेरठ के बने बैट का भी महत्वपूर्ण योगदान होगा, क्योंकि भारतीय टीम के 90% खिलाड़ी मेरठ के बैट का उपयोग करते हैं.

मेरठ के बैट को इस तरह से डिजाइन किया जाता है कि खिलाड़ी जब भी बड़े शॉट लगाना चाहें, तो वह गेंद की दिशा के अनुसार सही शॉट लगा सकें. इस खास तकनीक के कारण मेरठ का बल्ला राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खिलाड़ियों की पहली पसंद बना हुआ है.

                     आज का पञ्चांग,दिन,रविवार,दिनांक 09/03/2025,




               *|| 🕉️ ||*
         *🌞सुप्रभातम🌞*
         *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 09/03/2025, रविवार*

कलियुगाब्द.........................5126
विक्रम संवत्........................2081
शक संवत्...........................1946
मास.................................फाल्गुन
पक्ष....................................शुक्ल
तिथी.................................दशमी
प्रातः 07.46 पर्यंत पश्चात एकादशी
रवि................................उत्तरायण
सूर्योदय ..................प्रातः 06.41.35 पर
सूर्यास्त................संध्या 06.33.01 पर
सूर्य राशि.............................कुम्भ
चन्द्र राशि...........................मिथुन
गुरु राशि.............................वृषभ
नक्षत्र................................पुनर्वसु
रात्रि 11.56 पर्यंत पश्चात पुष्य
योग................................सौभाग्य
दोप 03.00 पर्यंत पश्चात शोभन
करण..................................गरज
प्रातः 07.46 पर्यंत पश्चात वणिज
ऋतु.....................(तपस्य) शिशिर
दिन.................................रविवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
09 मार्च सन 2025 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक.........................9
🔯 शुभ रंग.........................नीला

👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 12.13 से 01.00 तक ।

👁‍🗨*राहुकाल :-*
संध्या 05.01 से 06.29 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*कुम्भ*
05:26:54 07:05:41
*मीन*
07:05:41 08:31:38
*मेष*
08:31:38 10:12:24
*वृषभ*
10:12:24 12:11:04
*मिथुन*
12:11:04 14:24:46
*कर्क*
14:24:46 16:40:56
*सिंह*
16:40:56 18:52:45
*कन्या*
18:52:45 21:03:24
*तुला*
21:03:24 23:18:02
*वृश्चिक*
23:18:02 25:34:12
*धनु*
25:34:12 27:39:48
*मकर*
27:39:48 29:26:54

🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो दलिया, घी या पान का सेवनकर यात्रा प्रारंभ करें । 

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 08.12 से 09.40 तक चंचल
प्रात: 09.40 से 11.08 तक लाभ
प्रात: 11.08 से 12.36 तक अमृत
दोप. 02.04 से 03.32 तक शुभ
सायं 06.29 से 08.00 तक शुभ
संध्या 08.00 से 09.32 तक अमृत
रात्रि 09.32 से 11.04 तक चंचल । 

💮 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ अर्काय नम: ॥

 *संस्कृत सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
तस्मात्त्वमुत्तिष्ठ यशो लभस्व जित्वा शत्रून् भुङ्क्ष्व राज्यं समृद्धम् ।
मयैवैते निहताः पूर्वमेव निमित्तमात्रं भव सव्यसाचिन् ॥११- ३३॥
अर्थात : 
अतएव तू उठ! यश प्राप्त कर और शत्रुओं को जीतकर धन-धान्य से सम्पन्न राज्य को भोग। ये सब शूरवीर पहले ही से मेरे ही द्वारा मारे हुए हैं। हे सव्यसाचिन! (बाएँ हाथ से भी बाण चलाने का अभ्यास होने से अर्जुन का नाम 'सव्यसाची' हुआ था) तू तो केवल निमित्तमात्र बन जा॥33॥ 

🍃 *आरोग्यं सलाह :-*
*जैतून की पत्तियां के औषधीय अनुप्रयोग :-*

*5. ऑस्टि‍योपोरासिस -*
जैतून की पत्तियां ऑस्टियोपोरोसिस में भी बहुत ही लाभदायक है। ऑस्टियोपोरोसिस एक ऐसा रोग है जिससे हड्डियां प्रभावित होती हैं। इसमें हड्डियां आसानी से टूट जाती हैं। यह मुख्य रूप से नितंब, कलाई और रीढ़ की हड्डियां प्रभावित होती हैं। यह पुरुषों की अपेक्षा महिलाओं को ज्यादा होती है। एक स्पेनिश रिसर्च के अनुसार जैतून की पत्तियां हड्डि‍यों को रि‍-जनरेट कर जोड़ों और हड्डी संबंधी समस्या में फायदेमंद है। खास तौर से ऑस्टियोपोरोसिस में यह गुणकारी है।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
रोजगार में वृद्धि होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। गर्व-अहंकार को दूर करें। राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे। मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
फालतू खर्च होगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। परिवार की चिंता रहेगी। आय से व्यय अधिक होंगे। अजनबियों पर विश्वास से हानि हो सकती है।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। पत्नी के बतलाए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है। यात्रा से लाभ। वाहन-मशीनरी खरीदी के योग हैं। व्यवसाय में अड़चनें आएंगी।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे। ऋण लेना पड़ सकता है। यात्रा आज नहीं करें। परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बचें। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे।

👩‍🦰 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। खर्चों में कमी करें। सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
भ्रम की स्थिति बन सकती है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। रुका धन मिलेगा।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। विचारों से सकारात्मकता बढ़ेगी। दुस्साहस न करें। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नाति के योग हैं। आलस्य से बचकर रहें। परिवार की मदद मिलेगी।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का माहौल बन सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। परिवार में तनाव रहेगा। व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
पिता को पुराना रोग उभर सकता है। कारोबार में प्रयास सफल रहेंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी। आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩


You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


                                  

आज का पंचांग,दिन,शनिवार,दिनांक 08/03/2025


                   *|| 🕉️ ||*

                 🌞सुप्रभातम🌞

               * आज का पंचांग*

     दिन-शनिवार, दिनांक  08/03/2025


*नवमी, शुक्ल पक्ष,*

*फाल्गुन*

(समाप्ति काल) 


तिथि----------- नवमी 08:15:54    तक 

पक्ष------------------------ शुक्ल

नक्षत्र----------- आर्द्रा 23:27:31

योग---------आयुष्मान 16:23:07

करण---------- कौलव 08:15:54

करण----------- तैतुल 19:56:23

वार----------------------- शनिवार

माह---------------------- फाल्गुन

चन्द्र राशि----------------    मिथुन

सूर्य राशि-----------------    कुम्भ

रितु------------------------ वसंत

आयन------------------ उत्तरायण

संवत्सर-------------------- क्रोधी

संवत्सर (उत्तर) ------------कालयुक्त

विक्रम संवत-------------- 2081 

गुजराती संवत------------ 2081 

शक संवत---------------- 1946 

कलि संवत---------------- 5125

सूर्योदय-------------- 06:37:33

सूर्यास्त--------------- 18:22:37

दिन काल------------ 11:45:04

रात्री काल------------ 12:13:51

चंद्रोदय-------------- 12:46:16

चंद्रास्त---------------- 27:28:32

लग्न---- कुम्भ 23°30' , 323°30'

सूर्य नक्षत्र---------- पूर्वा भाद्रपदा

चन्द्र नक्षत्र------------------ आर्द्रा 

नक्षत्र पाया------------------ रजत 


*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*


घ---- आर्द्रा 11:25:27


ङ---- आर्द्रा 17:25:32


छ---- आर्द्रा 23:27:31


के---- पुनर्वसु 29:31:22


*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*


        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद

==========================

सूर्य=  कुम्भ 23°40,     पू oभाo   2       सो 

चन्द्र= मिथुन 10°30 ,      आर्द्रा    2       घ

बुध =मीन 11°52 '       उ o भा o 3       झ 

शु क्र= मीन 15°05, उ o फाo'       4       ञ 

मंगल=मिथुन 23°30 ' पुनर्वसु '      2       को 

गुरु=वृषभ  18°30  रोहिणी,         3        वी 

शनि=कुम्भ 27°28 '  पू o भा o  , 3        दा 

राहू=(व) मीन 03°50 उo भा o,     1        दू 

केतु= (व)कन्या 03°50   उ oफा o 3       पा 


*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*


राहू काल 09:34 - 11:02 अशुभ

यम घंटा 13:58 - 15:26 अशुभ

गुली काल 06:38 - 08: 06अशुभ 

अभिजित 12:07 - 12:54 शुभ

दूर मुहूर्त 08:12 - 08:59 अशुभ

वर्ज्यम 07:50 - 09:26 अशुभ

प्रदोष 18:23 - 20:52        शुभ


💮चोघडिया, दिन

काल 06:38 - 08:06 अशुभ

शुभ 08:06 - 09:34 शुभ

रोग 09:34 - 11:02 अशुभ

उद्वेग 11:02 - 12:30 अशुभ

चर 12:30 - 13:58 शुभ

लाभ 13:58 - 15:26 शुभ

अमृत 15:26 - 16:54 शुभ

काल 16:54 - 18:23 अशुभ


🚩चोघडिया, रात

लाभ 18:23 - 19:54 शुभ

उद्वेग 19:54 - 21:26 अशुभ

शुभ 21:26 - 22:58 शुभ

अमृत 22:58 - 24:30* शुभ

चर 24:30* - 26:01* शुभ

रोग 26:01* - 27:33* अशुभ

काल 27:33* - 29:05* अशुभ

लाभ 29:05* - 30:36* शुभ


💮होरा, दिन

शनि 06:38 - 07:36

बृहस्पति 07:36 - 08:35

मंगल 08:35 - 09:34

सूर्य 09:34 - 10:33

शुक्र 10:33 - 11:31

बुध 11:31 - 12:30

चन्द्र 12:30 - 13:29

शनि 13:29 - 14:28

बृहस्पति 14:28 - 15:26

मंगल 15:26 - 16:25

सूर्य 16:25 - 17:24

शुक्र 17:24 - 18:23


🚩होरा, रात

बुध 18:23 - 19:24

चन्द्र 19:24 - 20:25

शनि 20:25 - 21:26

बृहस्पति 21:26 - 22:27

मंगल 22:27 - 23:28

सूर्य 23:28 - 24:30

शुक्र 24:30* - 25:31

बुध 25:31* - 26:32

चन्द्र 26:32* - 27:33

शनि 27:33* - 28:34

बृहस्पति 28:34* - 29:35

मंगल 29:35* - 30:36


*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 

       

कुम्भ   > 04:20  से  05:58    तक

मीन    > 05:58  से  07:26     तक

मेष     > 07:26  से  09:04     तक

वृषभ   > 09:04 से  11:02     तक

मिथुन  > 11:02  से 13:20     तक

कर्क    > 13:20  से 15:36     तक

सिंह    > 15:36  से  17:46    तक

कन्या  > 17:46  से   20:00   तक

तुला   >  20:00  से  22:14    तक

वृश्चिक > 22:14 से  00:34    तक

धनु     > 00:34  से  02:28    तक

मकर   > 02:28 से  04:14     तक


*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*


       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 

दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट

जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट

कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट

लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट

कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट


*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 

प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥

रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।

अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥

अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।

उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।

शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।

लाभ में व्यापार करें ।

रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।

काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।

अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।


*💮दिशा शूल ज्ञान-------------पूर्व*

परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो लौंग अथवा कालीमिर्च खाके यात्रा कर सकते है l

इस मंत्र का उच्चारण करें-:

*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*

*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*


*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*

*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*

*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*

*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*

*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*

*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*


  9 + 7 + 1 = 17 ÷ 4 = 1 शेष

 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l


*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*


सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है


शुक्र ग्रह मुखहुति


*💮    शिव वास एवं फल -:*


  9 + 9 + 5 = 23 ÷ 7 =  2 शेष


गौरी सन्निधौ = शुभ कारक


*🚩भद्रा वास एवं फल -:*


*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*

*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*


 *लट्ठमार होली (बरसाना)*


*राष्ट्रीय महिला दिवस 


*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*


इन्द्रियाणि च संयम्य वकवत् पण्डितो नरः ।

देशकालबलं ज्ञात्वा सर्वकार्याणि साधयेत् ।।

।। चा o नी o।।


 बुद्धिमान व्यक्ति अपने इन्द्रियों को बगुले की तरह वश में करते हुए अपने लक्ष्य को जगह, समय और योग्यता का पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण करे.


*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*


गीता -: पुरुषोत्तमयोग :- अo-15


ततः पदं तत्परिमार्गितव्यं

 यस्मिन्गता न निवर्तन्ति भूयः ।,

तमेव चाद्यं पुरुषं प्रपद्ये

 यतः प्रवृत्तिः प्रसृता पुराणी ॥,


उसके पश्चात उस परम-पदरूप परमेश्वर को भलीभाँति खोजना चाहिए, जिसमें गए हुए पुरुष फिर लौटकर संसार में नहीं आते और जिस परमेश्वर से इस पुरातन संसार वृक्ष की प्रवृत्ति विस्तार को प्राप्त हुई है, उसी आदिपुरुष नारायण के मैं शरण हूँ- इस प्रकार दृढ़ निश्चय करके उस परमेश्वर का मनन और निदिध्यासन करना चाहिए॥,4॥,


*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*


देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।

नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।

विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।

जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।


🐏मेष

लाभ के अवसर हाथ आएंगे। बाहरी सहायता से कार्यों में गति आएगी। राजकीय सहयोग प्राप्त होगा। नौकरी में चैन रहेगा। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। शारीरिक कष्ट की आशंका है, अत: लापरवाही से बचें। प्रसन्नता बनी रहेगी। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी।


🐂वृष

चोट व दुर्घटना से शारीरिक हानि की आशंका है। विवाद को बढ़ावा न दें। अतिउत्साह हानिप्रद रहेगा। कुसंगति से बचें। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। किसी उलझन में फंस सकते हैं। विवेक से निर्णय लें। सार्वजनिक स्थान पर लोगों का ध्यान नहीं खींच पाएंगे। धैर्य रखें।


👫मिथुन

संबंधियों तथा मित्रों की सहायता करने का अवसर प्राप्त होगा। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड से मनोनुकूल लाभ होगा। स्वास्थ्य कमजोर होगा। किसी बाहरी व्यक्ति पर भरोसा न करें।


🦀कर्क

दु:खद समाचार मिल सकता है। भागदौड़ रहेगी। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। मानसिक बेचैनी रहेगी। प्रियजनों के साथ रिश्तों में खटास आ सकती है। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। आय होगी। धैर्य रखें।


🐅सिंह

स्थायी संपत्ति के बड़े सौदे बड़ा लाभ दे सकते हैं। बेरोजगारी दूर करने के प्रयास सफल रहेंगे। परीक्षा, साक्षात्कार व करियर संबंधी कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। मान-सम्मान मिलेगा। नौकरी में प्रशंसा प्राप्त होगी। यात्रा लाभदायक रहेगी। जोखिम न उठाएं। थकान महसूस होगी।


🙍‍♀️कन्या

शैक्षणिक व शोध इत्यादि कार्यों के परिणाम सुखद रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। नौकरी कार्य में उत्साह व प्रसन्नता से सफलता प्राप्त होगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेशादि लाभदायक रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा। जल्दबाजी न करें।


⚖️तुला

यात्रा लाभदायक रहेगी। काफी समय से रुका हुआ धन प्राप्ति के आसार हैं। भरपूर प्रयास करें। आय में वृद्धि होगी। कारोबार मनोनुकूल लाभ देगा। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। नौकरी में मातहतों का सहयोग मिलेगा। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रह सकता है। जल्दबाजी न करें।


🦂वृश्चिक

राजकीय बाधा दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। धार्मिक कृत्यों में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। आय में वृद्धि होगी। व्यस्तता रहेगी। थकान महसूस होगी। किसी लंबे प्रवास की योजना बनेगी। कारोबार लाभदायक रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा।


🏹धनु

बेरोजगारी दूर होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। नौकरी में उच्चाधिकारी की प्रसन्नता प्राप्त होगी। प्रतिद्वंद्वी पस्त होंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का माहौल रहेगा। कारोबार में वृद्धि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण होने के योग हैं।


🐊मकर

घर में अतिथियों का आगमन होगा। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। लंबे प्रवास की योजना बनेगी। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में अनुकूलता रहेगी। पार्टनरों का सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से बचें।


🍯कुंभ

नई योजना बनेगी। पुराने किए गए निर्णयों का लाभ अब प्राप्त होगा। सामाजिक कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में वृद्धि होगी। नए कार्यकारी अनुबंध हो सकते हैं। नौकरी में चैन रहेगा। घर में तनाव रह सकता है। चिंता में वृद्धि होगी।


🐟मीन

किसी अपने ही व्यक्ति से कहासुनी हो सकती है। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। फालतू खर्च होगा। असमंजस रहेगा। निर्णय लेने की क्षमता कम होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। अशुभ समय।


*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*





🇮🇳🇮🇳

You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय



Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.