Latest Post

दिल्ली में स्कूल बंद, अब On Line होगी पढ़ाई, कोविड से शुरू हुआ ट्रेंड, काम आएंगे 10 खास टिप्स

प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए स्कूल बंद, अब On Line होगी पढ़ाई, कोविड से शुरू हुआ ट्रेंड, काम आएंगे 10 खास टिप्स 

दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल्स को बंद कर दिया गया है. प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए यह फैसला लिया गया है. हालांकि स्कूलों में छुट्टी का यह मतलब नहीं है कि पढ़ाई ही बंद हो गई है. दिल्ली में स्कूल बंद करके अब 5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगेंगी.

दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए 5वीं तक के सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं. दिल्ली में ग्रैप 3 लागू किया जा चुका है और यह आदेश उसी के तहत जारी किया गया है. दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने स्कूल बंद होने की जानकारी दी है. फिलहाल स्कूलों के खुलने की कोई डेट नहीं बताई गई है. दिल्ली में स्कूल बंद होने का मतलब है कि अब 5वीं तक की क्लासेस ऑनलाइन मोड में लगाई जाएंगी (Schools closed in Delhi).

दिल्ली में कई दिनों से स्कूलों को बंद करने की योजना चल रही थी. दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में एक्यूआई 400 के पार है (Delhi AQI Today). यही हाल देश की राजधानी से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का भी है. दिल्ली के साथ ही एनसीआर के स्कूल भी जल्द ही बंद हो सकते हैं. स्कूलों का सिलेबस पूरा करने के लिए ऑनलाइन स्टडी पर फोकस किया जाएगा (Tips for Online Education). पॉल्यूशन ब्रेक में ऑनलाइन स्टडी करने के लिए जानिए बेस्ट टिप्स.

कोविड से शुरू हुआ ट्रेंड
ऑनलाइन एजुकेशन का ट्रेंड कोरोना काल से शुरू हुआ था. तब स्कूलों को बंद कर उन्हें ऑनलाइन मोड में शिफ्ट कर दिया गया था. जहां बाकी राज्यों में ऑनलाइन स्टडी का ट्रेंड खत्म हो चुका है, वहीं दिदिल्ली एनसीआर में प्रदूषण बढ़ने पर क्लासेस ऑनलाइन मोड में ही लगाई जाती हैं. दिल्ली का मौसम देखते हुए स्कूल बंद करना जरूरी था लेकिन ऑनलाइन स्टडी के फायदे हैं तो कुछ नुकसान भी. जानिए ऑनलाइन स्टडी करने के बेस्ट टिप्स.

ऑनलाइन पढ़ाई करने के 10 टिप्स
ऑनलाइन पढ़ाई करते समय किसी भी तरह के डिस्ट्रैक्शन से दूर रहना जरूरी है. जानिए पॉल्यूशन ब्रेक में ऑनलाइन स्टडी कैसे करें.

1. नियमितता: ऑनलाइन क्लास में नियमित रूप से उपस्थित रहें और समय पर जुड़ जाएं. घर में रहकर पढ़ाई करते समय भी शेड्यूल का ध्यान रखें.

2. समय प्रबंधन: समय का सही तरीके से प्रबंधन करें और पढ़ाई के लिए एक शेड्यूल बनाएं. क्लास खत्म होने के बाद होमवर्क और रिवीजन करने की आदत डालें.

3. पढ़ाई की जगह: पढ़ाई के लिए एक शांत और आरामदायक वातावरण बनाएं. बेड पर बैठकर/ लेटकर या इधर-उधर घूमते हुए क्लास अटेंड न करें. टेबल-चेयर की व्यवस्था करें.

4. इंटरनेट कनेक्शन: ऑनलाइन पढ़ाई के लिए स्थिर और तेज इंटरनेट कनेक्शन होना जरूरी है. बीच में ब्रेक होने या इंटरनेट डिसकनेक्ट होने पर एकाग्रता में कमी आती है.

5. अध्ययन सामग्री: ऑनलाइन क्लास शुरू होने से पहले शेड्यूल चेक कर लें और विषय के हिसाब से कॉपी-किताबें निकाल लें. जरूरत पड़ने पर नोट्स बनाते जाएं.

6. संपर्क में रहें: शिक्षकों और साथियों के साथ नियमित संपर्क में रहें. कोई जरूरत होने या कुछ मिस हो जाने पर सवाल जरूर पूछें.

7. लक्ष्य निर्धारित करें: हर दिन के लिए अपने गोल्स बनाएं और उसी हिसाब से पढ़ाई करें. ऑनलाइन क्लास के बाद सेल्फ स्टडी करना बहुत जरूरी है.

8. डिस्ट्रैक्शन से बचें: ऑनलाइन पढ़ाई के दौरान फोकस बनाना आसान नहीं होता है. इसलिए टीवी और मोबाइल आदि से दूर रहें और किसी शांत जगह पर पढ़ाई करें.

9. स्वास्थ्य का ध्यान: क्लासेस को ऑनलाइन शिफ्ट किया गया है ताकि बच्चों को दिल्ली के प्रदूषण की खराब स्थिति से बचाया जा सके. इसलिए बेहतर रहेगा कि आप कुछ दिन घर के अंदर ही रहें.

10. मूल्यांकन करें: ऑनलाइन क्लासेस के दौरान अपनी पढ़ाई का मूल्यांकन भी करते रहें. कई स्कूल प्रैक्टिस टेस्ट की तैयारी भी कर रहे हैं.

 

 

बिना Exam सरकारी नौकरी, जूनियर मैनेजर से लेकर असिस्‍टेंट तक बनने का मौका


अगर बिना किसी परीक्षा के सरकारी नौकरी मिले, तो इससे अच्‍छा क्‍या हो सकता है. ऐसी ही वैकेंसी निकली है ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में. यहां निकली भर्तियों के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी है.


ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में कई पदों पर भर्तियां निकली हैं. कुल 86 पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए 30 नवंबर तक आवेदन होंगे. ऐसे में अगर भी इन भर्तियों के लिए अप्‍लाई करना चाहते हों, तो इस तारीख तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद इन पदों के लिए अप्‍लाई नहीं किया जा सकता.

किन पदों पर वैकेंसी
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री मेडक में कुल 86 पदों पर नौकरियां निकली हैं, जिनमें जूनियर मैनेजर के 50, डिप्‍लोमा तकनीशियन के 21, सहायक के 11 पद, जूनियर असिस्‍टेंट के 4 पद शामिल हैं. इन पदों के लिए अलग अलग योग्‍यताएं निर्धारित की गई हैं, जिसकी डिटेल्‍स एवीएनएल की आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in. पर चेक की जा सकती है.

कैसे करें अप्‍लाई
इन पदों पर आवेदन करने के लिए इसकी आधिकारिक वेबसाइट avnl.co.in. पर जाकर फॉर्म डाउनलोड करना होगा. इसके बाद इसे भरकर उप महाप्रबंधक/मानव संसाधन, आयुध निर्माणी मेडक, येद्दुमैलाराम, जिला: संगारेड्डी, तेलंगाना – 502205 के पते पर भेजना होगा. सामान्‍य वर्ग के अभ्‍यर्थियों को 300 रुपये का भुगतान एसबीआई कलेक्‍ट के माध्‍यम से करना होगा. एसटी/ एससी/ पूर्व सैनिक और महिला आवेदकों को कोई आवेदन शुल्‍क नहीं देना होगा.

कैसे होगा सेलेक्‍शन?
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री में जूनियर मैनेजर, डिप्लोमा तकनीशियन, सहायक, जूनियर असिस्टेंट के पदों पर सेलेक्‍शन अभ्‍यर्थी की शैक्षिक योग्‍यता और इंटरव्‍यू में मिले अंकों के आधार पर होगा. इसमें अभ्‍यर्थियों की शैक्ष‍िक योग्‍यता को 85% का वेटेज मिलेगा, वहीं इंटरव्‍यू का वेटेज 15% दिया जाएगा. इस बात का ध्‍यान रखें कि शैक्षणिक योग्‍यता न्‍यूनतम 65% होनी चाहिए. एसटी/एससी और पीडब्‍ल्‍यूबीडी वर्ग के अभ्‍यर्थियों को इसमें 10 फीसदी की छूट दी गई है. पहले अभ्‍यर्थियों के डॉक्‍यूमेंटस का सत्‍यापन होगा. उसके बाद उनको इंटरव्‍यू के लिए बुलाया जाएगा.

कितनी मिलेगी सैलेरी
ऑर्डिनेंस फैक्‍ट्री में सेलेक्‍शन होने के बाद जूनियर मैनेजर 30 हजार रुपये, डिप्‍लोमा तकनीशियन 23 हजार रुपये, सहायक, जूनियर असिस्‍टेंट 21 हजार रुपये की सैलेरी मिलेगी. ये नियुक्‍तियां अनुबंध के आधार पर होगी.

योगी के कददावर नेता हुए, ठगी के शिकार

योगी के कददावर नेता हुए करोड़ों रुपए की ठगी के शिकार

कुछ लोगों को पेमेंट करना है, तुरंत रुपए भेजो... योगी के इस मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर अकाउंटेंट को किया मैसेज, ऐसे हुई 2.08 करोड़ की ठगी

अब साइबर ठगों के निशाने पर यूपी सरकार के मंत्री बजी आ गए हैं. योगी सरकार में कद्दावर मंत्री नंद गोपाल नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट से 2.08 करोड़ की ठगी हुई है. ठगों ने बेटे की फोटो लगाकर मैसेज कर रुपए तीन खतों में ट्रांसफर करवाए


योगी सरकार के कद्दावर मंत्री नंद गोपाल नंदी भी साइबर ठगी के शिकार हो गएमंत्री नंदी के कंपनी के अकाउंटेंट को बेटे के नाम पर मैसेज कर ठगी की गईमामला हाई-प्रोफाइल होने की वजह से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मचा हुआ है

प्रयागराज. देश में साइबर फ्राड के बढ़ रहे हैं मामलों को लेकर सरकार नए-नए कानून ला रही है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने मन की बात कार्यक्रम में साइबर फ्रॉड के बढ़ते मामलों को लेकर अपनी गहरी चिंता जता चुके हैं. प्रदेश की योगी सरकार की ओर से साइबर ठगी के मामलों से निपटने के लिए जहां पहले रेंज स्तर पर साइबर थाने खोले थे. वहीं अब हर जिले में साइबर थाने खोल दिए गए हैं. लोगों को साइबर ठगों से सावधान करने के लिए कैंपेन भी चलाए जा रहे हैं. लेकिन ताजा मामला योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी से जुड़ा है. कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी के अकाउंटेंट के साथ ही करोड़ों की साइबर ठगी का मामला सामने आया है. मंत्री नंदी के बेटे के नाम पर दो करोड़ रुपए से ज्यादा की ठगी को साइबर ठगों ने अंजाम दिया है.

दरअसल, साइबर ठगों ने मंत्री के बेटे की फोटो लगाकर उनके अकाउंटेंट से तीन अलग-अलग बैंक खातों में कुल 2 करोड़ 8 लाख रुपए की साइबर ठगी की है. साइबर ठगी की यह घटना दो दिन पहले बुधवार 13 नवंबर की है. कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव के पास मंत्री नंदी के बेटे की फोटो लगे हुए मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर मैसेज आया. मैसेज में साइबर ठग ने कहा कि मैं जरूरी बिजनेस मीटिंग में हूं. यह मेरा नया नंबर है. मीटिंग में फोन पर बात नहीं हो सकती है और यह बैठक देर तक चलेगी. साइबर ठग ने कहा कि कुछ लोगों को पेमेंट करना है तुरंत रुपए भेजो. उसने यह रुपए तीन अलग-अलग बैंक खातों में मंगाए. आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक अन्य बैंक के खाते में रुपए मंगाए गए. मंत्री की कंपनी के एकाउंटेंट ने तीन बैंक खातों में दो करोड़ आठ लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.

साइबर पुलिस जांच में जुटी
कुछ देर बाद अकाउंटेंट रितेश को यह आभास हुआ कि मोबाइल नंबर ना तो मंत्री के बेटे का है और ना ही उन्होंने इस तरह का कोई मैसेज भेज कर अपने खाते में पैसा मंगवाया है. इस मामले की जानकारी होने पर हड़कंप मच गया. अकाउंटेंट ने फौरन इस साइबर ठगी की जानकारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी को दी. जिसके बाद अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव की शिकायत पर प्रयागराज के साइबर पुलिस स्टेशन में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. एफआईआर दर्ज करने के बाद साइबर थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. साइबर थाने की पुलिस ने जालसाजों के बैंक खातों का डिटेल्स पता कर लिया है. साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी के मुताबिक जिन अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए उन बैंक को खाते फ्रीज कराया जा रहा है. इसके लिए बैंकों को मेल भेज दिया गया है. बैंक अकाउंट के आधार पर ठगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. मंत्री से जुड़ा मामला होने की वजह से सरकारी अमले में भी हड़कंप मचा हुआ है. लोगों के बीच भी इस हाईप्रोफाइल साइबर फ्रॉड की चर्चा हो रही है.

 

शादी हो या पार्टी, मुस्कान ना होगी कम पीली परत अब हटेगी, जानिए कैसे ?

शादी हो या पार्टी, मुस्कान ना होगी कम पीली परत अब हटेगी, जानिए कैसे ?

दांतों पर जमा पीली परत को हटाने के लिए इस तरह से करें फिटकरी का इस्तेमाल, मोतियों की तरह चमकेंगे दांत










फिटकरी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायी होते हैं. ये प्लाक को हटाने में मदद करने के साथ ही इसे दोबारा आने से भी रोकने में मदद कर सकता है.





आपकी मुस्कान आपके चेहरे की खूबसूरती बढ़ाती है. लेकिन ये मुस्कान तब फीकी पड़ जाती है जब आपके दांत पीले रंग के होते हैं. जहां आपकी मुस्कुराहट आपकी पर्सनालिटी को एट्रैक्टिव बनाती है वही पीले दांतों की वजह से ये आपकी हंसी को फीकी कर देती है. पीले दांत आपकी ओरल हेल्थ के खराब होने का भी संकेत होते हैं. इसके साथ ही इस वजह से वक्त से पहले दांतों के गिरने का खतरा भी बढ़ सकता है. ऐसे में आप इन पीले दांतों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू नुस्खों की मदद ले सकते हैं. बता दें कि दांतों को चमकाने के लिए आप घर पर ही फिटकरी का मंजन बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं. इसे घर पर बनाकर दांतों का प्लाक और टार्टर उतारा जा सकता है.

दांत साफ करने वाला मंजन

बता दें कि फिटकरी में ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो गंदगी को साफ करने में बेहद लाभदायी होते हैं. ये प्लाक को हटाने में मदद करने के साथ ही इसे दोबारा आने से भी रोकने में मदद कर सकता है. फिटकरी में एंटीमाइक्रोबियल गुण होते हैं जो मुंह के अंदर बैक्टीरिया को जमा होने से बचाते हैं. इसकी वजह से दांत का दर्द, मुंह की बदबू और पायरिया से भी बचाव होता है.

फिटकरी का मंजन कैसे बनाएं

  • फिटकरी का मंजन बनाने के लिए एक पैन को गर्म करें.
  • इसमें फिटकरी का टुकड़ा डालें इसको पिघलाएं और फिर इसे सख्त होकर दानेदार बनने लगेगा.
  • अब इसे एक ग्राइंडर में डाल कर पीस लें.
  • इसके बाद 5-6 लौंग लेकर इनको अच्छे से भून लें.
  • इसके बाद फिटकरी, लौंग और 2 चम्मच बेकिंग सोडा को अच्छी तरह ग्राइंड कर लें.
  • अब रोजाना इस मंजन से दांतों को साफ करें.
  • कैसे करें इस्तेमाल
  • इस मंजन का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले पानी से कुल्ला करके दांतों को गीला कर लें.
  • अब थोड़ा सा फिटकरी वाला मंजन लें, इसे टूथब्रश पर लगाएं.
  • अब हल्के हाथों से दांतों के बाहर और अंदर की तकफ ब्रश करें. 
  • दांतों की पूरी अच्छी तरह से सफाई करें.
  • फिर पानी से कुल्ला करके मुंह धो लें. 
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर आधारित है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत/चिकित्सीय सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. www.newsbin24.com (B I News) किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

                 

आज का पंचांग दिन शुक्रवार,दिनांक:- 15/11/2024

                         || 🕉️ ||

                 🌞सुप्रभातम🌞 

       📜«««आज का पञ्चांग»»»📜

          दिनांक:- 15/11/2024,,  शुक्रवार*


.                 ।। *🕉* ।।

      🚩🌞 *सुप्रभातम्* 🌞

📜««« *आज का पंचांग* »»»🌞🚩

कलियुगाब्द.......................5126

विक्रम संवत्......................2081

शक संवत्.........................1946

मास................................कार्तिक

पक्ष...................................शुक्ल

तिथी...............................पूर्णिमा

रात्रि 02.58 पर्यंत पश्चात प्रतिपदा

रवि............................दक्षिणायन

सूर्योदय.......प्रातः 06.40.01 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.43.00 पर

सूर्य राशि.............................तुला

चन्द्र राशि..............................मेष

गुरु राशि.............................वृषभ

नक्षत्र..................................भरणी

रात्रि 09.55 पर्यंत पश्चात कृत्तिका

योग.............................व्यतिपात

प्रातः 07.24 पर्यंत पश्चात परिघ

करण..................................विष्टि

दोप 04.39 पर्यंत पश्चात बव

ऋतु.........................(उर्ज) शरद

दिन..............................शुक्रवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*

15 नवम्बर सन 2024 ईस्वी ।


☸ शुभ अंक.......................6

🔯 शुभ रंग...............आसमानी


👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*

दोप 11.49 से 12.33 तक ।


👁‍🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*

प्रात: 10.49 से 12.11 तक । 


🚦 *दिशाशूल :-*

पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें। 


🌞 *उदय लग्न तालिका -*

*तुला*

04:32:50 06:45:46

*वृश्चिक*

06:45:46 09:03:37

*धनु*

09:03:37 11:09:14

*मकर*

11:09:14 12:56:21

*कुम्भ*

12:56:21 14:29:54

*मीन*

14:29:54 16:01:06

*मेष*

16:01:06 17:41:50

*वृषभ*

17:41:50 19:40:30

*मिथुन*

19:40:30 21:54:12

*कर्क*

21:54:12 24:10:22

*सिंह*

24:10:22 26:22:11

*कन्या*

26:22:11 28:32:50


✡ *चौघडिया :-*

प्रात: 08.04 से 09.26 तक लाभ

प्रात: 09.26 से 10.48 तक अमृत

दोप. 12.10 से 01.32 तक शुभ

सायं 04.16 से 05.37 तक चंचल

रात्रि 08.54 से 10.32 तक लाभ । 


📿 *आज का मंत्रः*

॥ ॐ गोविन्दाय नम: ॥


📢 *सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (दशमोऽध्यायः - विभूतियोग:) -*

वेदानां सामवेदोऽस्मि देवानामस्मि वासवः । 

इन्द्रियाणां मनश्चास्मि भूतानामस्मि चेतना ॥१०- २२॥

अर्थात :

मैं वेदों में सामवेद हूँ, देवों में इंद्र हूँ, इंद्रियों में मन हूँ और भूत प्राणियों की चेतना अर्थात्‌ जीवन-शक्ति हूँ॥22॥   


🍃 *आरोग्यं :-*

*ब्राम्ही के उपयोग एवं उपचार :-*


*मिर्गी (अपस्मार) होने पर :-*

14 से 28 मिलीलीटर ब्राह्मी की जड़ का रस या 3 से 6ग्राम चूर्ण को दिन में3 बार 100 से 250 मिलीलीटर दूध के साथ लेने से मिर्गी का रोग ठीक हो जाता है।


*धातु क्षय (वीर्य का नष्ट होना) :-*

15 ब्राह्मी के पत्तों को दिन में 3 बार सेवन करने से वीर्य के रोग का नष्ट होना कम हो जाता है।


*आंखों की बीमारी में :-*

3 से 6 ग्राम ब्राह्मी के पत्तों को घी में भूनकर सेंधानमक के साथ दिन में 3 बार लेने से आंखों के रोग में लाभ होता है।


*आंखों का कमजोर होना :-*

3 से 6 ग्राम ब्राह्मी के पत्तों का चूर्ण भोजन के साथ लेने से आंखों की कमजोरी दूर हो जाती है।


*स्मरण शक्ति वर्द्धक :-*  

10 मिलीलीटर सूखी ब्राह्मी का रस, 1 बादाम की गिरी, 3 ग्राम कालीमिर्च को पानी से पीसकर 3-3 ग्राम की टिकिया बना लें। इस टिकिया को रोजाना सुबह और शाम दूध के साथ रोगी को देने से दिमाग को ताकत मिलती है।


⚜ *आज का राशिफल :-* 


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*

रोजगार में वृद्धि होगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। शत्रु सक्रिय रहेंगे। गर्व-अहंकार को दूर करें। राजनीतिक व्यक्तियों से लाभकारी योग बनेंगे। मनोबल बढ़ने से तनाव कम होगा। साझेदारी में नवीन प्रस्ताव प्राप्त हो सकेंगे।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

फालतू खर्च होगा। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। विवाद को बढ़ावा न दें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। व्यावसायिक योजनाओं का क्रियान्वयन नहीं हो पाएगा। परिवार की चिंता रहेगी। आय से व्यय अधिक होंगे। अजनबियों पर विश्वास से हानि हो सकती है।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*

बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा सफल रहेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। जोखिम न लें। अपने व्यसनों पर नियंत्रण रखें। पत्नी के बतलाए रास्ते पर चलने से लाभ की संभावना बनती है। यात्रा से लाभ। वाहन-मशीनरी खरीदी के योग हैं। व्यवसाय में अड़चनें आएंगी।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

नई योजना बनेगी। कार्यप्रणाली में सुधार होगा। मान-सम्मान मिलेगा। नेत्र पीड़ा हो सकती है। अधिकारी वर्ग विशेष सहयोग नहीं करेंगे। ऋण लेना पड़ सकता है। यात्रा आज नहीं करें। परिवार के कार्यों को प्राथमिकता दें। आपकी बुद्धिमत्ता सामाजिक सम्मान दिलाएगी।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। कोर्ट व कचहरी के कार्य बनेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। चोट व रोग से बचें। कार्य-व्यवसाय में लाभ होने की संभावना है। दांपत्य जीवन में अनुकूलता रहेगी। सामाजिक समारोहों में भाग लेंगे। सुकर्मों के लाभकारी परिणाम मिलेंगे।


👧 *राशि फलादेश कन्या :-*

*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। विवाद को बढ़ावा न दें। मितव्ययिता को ध्यान में रखें। कुटुंबियों से संबंध सुधरेंगे। शत्रुओं से सावधान रहें। व्यापार लाभप्रद रहेगा। खर्चों में कमी करें। सश्रम किए गए कार्य पूर्ण होंगे।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

भ्रम की स्थिति बन सकती है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। कानूनी अड़चन दूर होगी। भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। स्वास्थ्य संबंधी समस्या हल हो सकेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। अपनी वस्तुएँ संभालकर रखें। रुका धन मिलेगा।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। नौकरी में अधिकार बढ़ सकते हैं। अर्थ संबंधी कार्यों में सफलता से हर्ष होगा। सुखद भविष्य का स्वप्न साकार होगा। विचारों से सकारात्मकता बढ़ेगी। दुस्साहस न करें। व्यापार में इच्छित लाभ होगा।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*

स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। अच्छे लोगों से भेंट होगी जो आपके हितचिंतक रहेंगे। योजनाएं फलीभूत होंगी। नौकरी में पदोन्नाति के योग हैं। आलस्य से बचकर रहें। परिवार की मदद मिलेगी।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*

व्यापार-व्यवसाय मध्यम रहेगा। कष्ट, भय, चिंता व बेचैनी का माहौल बन सकता है। दु:खद समाचार मिल सकता है, धैर्य रखें। किसी के भरोसे न रहकर अपना कार्य स्वयं करें। महत्वपूर्ण कार्यों में हस्तक्षेप से नुकसान की आशंका है। परिवार में तनाव रहेगा।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

पुराना रोग उभर सकता है। प्रयास सफल रहेंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। रोजगार में वृद्धि होगी। यात्रा का शुभ योग होने के साथ ही कठिन कार्य में भी सफलता मिल सकेगी। रिश्तेदारों से संपत्ति संबंधी विवाद हो सकता है। व्यापार-नौकरी में लाभ होगा।


🐟 *राशि फलादेश मीन :-*

*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

पुराने मित्र व संबंधियों से मुलाकात होगी। शुभ समाचार मिलेंगे। मान बढ़ेगा। प्रसन्नता रहेगी। मन में उत्साह रहेगा, जिससे कार्य की गति बढ़ेगी। आपके कार्यों को समाज में प्रशंसा मिलेगी। भागीदारी में आपके द्वारा लिए गए निर्णयों से लाभ होगा।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩






You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/RwbixOslOhI

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
🚩🚩    भारत माता की जय    🚩🚩
  🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳



                  

आज का पंचांग,दिन,गुरुवार,दिनांक 14/11/202

 

              *|| 🕉️ ||*

           *🌞सुप्रभातम🌞* 

            *आज का पञ्चांग*

*दिनांक:- 14/11/2024, गुरुवार*


कलियुगाब्द.......................5126

विक्रम संवत्......................2081

शक संवत्.........................1946

मास................................कार्तिक

पक्ष...................................शुक्ल

तिथी............................त्रयोदशी

प्रातः 09.43 पर्यंत पश्चात चतुर्दशी

रवि............................दक्षिणायन

सूर्योदय.......प्रातः 06.39.03 पर

सूर्यास्त........संध्या 05.43.00 पर

सूर्य राशि............................तुला

चन्द्र राशि.............................मेष

गुरु राशि............................वृषभ

नक्षत्र..............................अश्विनी

रात्रि 12.31 पर्यंत पश्चात भरणी

योग..................................सिद्धि

प्रातः 11.24 पर्यंत पश्चात व्यतिपात

करण...............................तैतिल

प्रातः 09.43 पर्यंत पश्चात गरज

ऋतु...........................(उर्ज) शरद

दिन.................................गुरुवार


🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :--*

14 नवम्बर सन 2024 ईस्वी ।


👁‍🗨  *अभिजित वेला मुहूर्त :-*


प्रातः 11.49 से 12.32 तक  ।




👁‍🗨 *राहुकाल :-*

दोपहर 01.33 से 02.55 तक ।


🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*

*तुला*

04:40:43 06:53:59

*वृश्चिक*

06:53:59 09:11:30

*धनु*

09:11:30 11:17:08

*मकर*

11:17:08 13:04:14

*कुम्भ*

13:04:14 14:37:47

*मीन*

14:37:47 16:08:59

*मेष*

16:08:59 17:49:44

*वृषभ*

17:49:44 19:48:23

*मिथुन*

19:48:23 22:02:05

*कर्क*

22:02:05 24:18:15

*सिंह*

24:18:15 26:30:04

*कन्या*

26:30:04 28:40:43


🚦 *दिशाशूल :-*

दक्षिणदिशा - यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।


☸ शुभ अंक.......................5

🔯 शुभ रंग.......................पीला


📿 *आज का मंत्र :-*

॥ ॐ महाकाय नमः ॥


📢 *सुभाषितानि :-*

*श्रीमद्भगवतगीता (दशमोऽध्यायः - विभूतियोग:) -*

आदित्यानामहं विष्णु- र्ज्योतिषां रविरंशुमान् ।

मरीचिर्मरुतामस्मि नक्षत्राणामहं शशी ॥१०- २१॥

अर्थात :

मैं अदिति के बारह पुत्रों में विष्णु और ज्योतियों में किरणों वाला सूर्य हूँ तथा मैं उनचास वायुदेवताओं का तेज और नक्षत्रों का अधिपति चंद्रमा हूँ॥21॥ 


🍃 *आरोग्यं :-*

कान का दर्द :--

अदरक का रस कान में डालने से कान के दर्द, बहरेपन एवं कान के बंद होनेपर लाभ होताहै।


कान में आवाज होने पर :--

लहसुन एवं हल्दी को एक रस करके कान में डालने पर लाभ होता है। कान बंद होने पर भी यह प्रयोग हितकारक है।


कान में कीड़े जाने पर :--

दीपक के नीचे का जमा हुआ तेल अथवा शहद या अरण्डी का तेल या प्याज का रस कान में डालने पर कीड़े निकल जाते हैं।


कान के सामान्य रोग :--

सरसों या तिल के तेल में तुलसी के पत्ते डालकर धीमी आँच पर रखें। पत्ते जल जानेपर उतारकर छान लें। इस तेल की दो-चार बूँदें कान में डालने से सभी प्रकार के कान-दर्द में लाभ होता है।


⚜ *आज का राशिफल :-*


🐏 *राशि फलादेश मेष :-*

(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)

किसी वरिष्ठ व्यक्ति का सहयोग मिलेगा। भाग्य अनुकूल है। व्यापार-व्यवसाय में वृद्धि होगी। धन प्राप्ति सुगम होगी। किसी व्यक्ति की बातों में न आएं। प्रसन्नता रहेगी। स्थायी संपत्ति के कार्य मनोनुकूल लाभ देंगे। किसी बड़ी समस्या का हल सहज ही प्राप्त होगा।


🐂 *राशि फलादेश वृष :-*

(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। चोट व रोग से कष्ट संभव है। प्रमाद न करें। डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग प्राप्त होगा। शेयर मार्केट में जल्दबाजी न करें। व्यापार लाभदायक रहेगा।


👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*

(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)

सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। नौकरी में सहकर्मी साथ देंगे। ऐश्वर्य व आरामदायक साधनों पर व्यय होगा। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जल्दबाजी से बचें। घर-बाहर प्रसन्नता बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय मनोनुकूल लाभ देगा। कार्यस्थल पर परिवर्तन की योजना बनेगी।


🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*

(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

तीर्थदर्शन की योजना फलीभूत होगी। सत्संग का लाभ मिलेगा। नौकरी में चैन रहेगा। दूसरों की जवाबदारी न लें। आत्मशांति रहेगी। यात्रा संभव है। व्यापार ठीक चलेगा। थकान रह सकती है। जोखिम के कार्य टालें। शत्रुओं का पराभव होगा।


🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*

(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

व्यापार ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी। मित्रों के साथ समय अच्‍छा व्यतीत होगा। चोट व दुर्घटना से बड़ी हानि हो सकती है। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अतिविश्वास न करें। किसी भी प्रकार के विवाद में न पड़ें। जोखिम व जमानत के कार्य टालें।


👧 *राशि फलादेश कन्या :-*

(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

पारिवारिक सदस्यों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता में वृद्धि होगी। किसी व्यक्ति विशेष का सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार लाभदायक रहेगा। नौकरी में मातहतों से अनबन हो सकती है। शारीरिक कष्ट संभव है। जल्दबाजी से हानि होगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। धन प्राप्ति सुगम होगी।


⚖ *राशि फलादेश तुला :-*

(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी। नौकरी में कार्यभार बढ़ेगा। सहकर्मी साथ नहीं देंगे। चिंता तथा तनाव बने रहेंगे। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च होगा। किसी के व्यवहार से क्लेश होगा। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।


🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*

(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। रचनात्मक कार्य सफल रहेंगे। नौकरी में कार्य की प्रशंसा होगी। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। किसी आनंदोत्सव में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। मनपसंद भोजन का आनंद मिलेगा। पार्टी व पिकनिक का आयोजन हो सकता है। जल्दबाजी न करें।


🏹 *राशि फलादेश धनु :-*

(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)

नौकरी में कार्यभार रहेगा। जोखिम न लें। धन लक्ष्मी की प्राप्ति होगी। आय बनी रहेगी। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। विवाद को बढ़ावा न दें। कानूनी अड़चन से सामना हो सकता है। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। दौड़धूप से स्वास्थ्य पर असर पड़ सकता है।


🐊 *राशि फलादेश मकर :-*

(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

भाग्य अनुकूल है। समय का लाभ लें। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। घर-बाहर पूछ-परख रहेगी। लेन-देन में सावधानी रखें। अपरिचितों पर अंधविश्वास न करें। कारोबार ठीक चलेगा। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। मित्रों का सहयोग करने का मौका प्राप्त होगा। मेहनत का फल मिलेगा।


🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*

(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

व्यापार लाभदायक रहेगा। घर-परिवार में कोई मांगलिक कार्य का आयोजन हो सकता है। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी। किसी बड़े काम को करने की योजना बनेगी। आत्मसम्मान बना रहेगा। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी। मित्रों के साथ अच्‍छा समय बीतेगा।


 *राशि फलादेश मीन :-*

(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

समय अनुकूल है। यात्रा मनोरंजक रहेगी। कारोबार में वृद्धि होगी। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धन प्राप्ति सुगम होगी। कोई बड़ा काम होने से प्रसन्नता रहेगी। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। जल्दबाजी न करें। परिवार के साथ समय प्रसन्नतापूर्वक व्यतीत होगा।


☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*


।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।


🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩




You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
भारत माता की जय


                

आज का पंचांग दिन बुधवार दिनांक 13/11/2024

                    ।। 🕉️ ।। 
        🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
   📜««« आज का पंचांग »»»📜
 📜«««दिनाँक:- 13/11/2024»»»📜
📜««««««दिन बुधवार»»»»»»📜


*द्वादशी, शुक्ल पक्ष,*
*कार्तिक*
(समाप्ति काल)

तिथि---------- द्वादशी 13:00:57      तक 
पक्ष------------------------ शुक्ल
नक्षत्र----------- रेवती 27:10:18
योग-------------- वज्र 15:24:16
करण----------- बालव 13:00:57
करण----------- कौलव 23:23:15
वार----------------------- बुधवार
माह---------------------- कार्तिक
चन्द्र राशि-------   मीन 27:10:18
चन्द्र राशि------------------   मेष
सूर्य राशि-------------------    तुला
रितु------------------------- हेमंत
आयन----------------- दक्षिणायण
संवत्सर (उत्तर) --------------कालयुक्त
विक्रम संवत---------------- 2081 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1946
कलि संवत----------------- 5125
सूर्योदय-------------- 06:39:56
सूर्यास्त--------------- 17:26:48
दिन काल------------ 10:46:51
रात्री काल------------ 13:13:54
चंद्रोदय-------------- 15:32:12
चंद्रास्त---------------- 28:39:34
लग्न---- तुला 26°57' , 206°57'
सूर्य नक्षत्र--------------- विशाखा
चन्द्र नक्षत्र------------------ रेवती
नक्षत्र पाया------------------ स्वर्ण 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

दे---- रेवती 11:03:33

दो---- रेवती 16:26:36

च---- रेवती 21:48:48

ची---- रेवती 27:10:18

*💮🚩💮  ग्रह गोचर  💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
==========================
सूर्य=  तुला 26°45,       विशाखा   3       ते 
चन्द्र=मीन 17°30 ,       रेवती        1     दे 
बुध =वृश्चिक 19°52 '         ज्येष्ठा 1      नो 
शु क्र= धनु   07°05,            मूल'  3       भा 
मंगल=कर्क 08°30 '    पुष्य '        2        हे 
गुरु=वृषभ  25°30  मृगशिरा,         1      वे 
शनि=कुम्भ 18°50 '   शतभिषा  , 4        सू 
राहू=(व) मीन 09°55 उo भा o,     2      थ 
केतु= (व)कन्या 09°55   उ o फा o 4      पी 

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 💮🚩💮*

राहू काल 12:03 - 13:24 अशुभ
यम घंटा 08:01 - 09:22 अशुभ
गुली काल 10:43 - 12: 03अशुभ 
अभिजित 11:42 - 12:25 अशुभ
दूर मुहूर्त 11:42 - 12:25 अशुभ
वर्ज्यम 16:27 - 17:53 अशुभ
प्रदोष 17:27 - 20:08       शुभ

💮गंड मूल अहोरात्र अशुभ

🚩पंचक 06:40 - 27:10* अशुभ

💮चोघडिया, दिन
लाभ 06:40 - 08:01 शुभ
अमृत 08:01 - 09:22 शुभ
काल 09:22 - 10:43 अशुभ
शुभ 10:43 - 12:03 शुभ
रोग 12:03 - 13:24 अशुभ
उद्वेग 13:24 - 14:45 अशुभ
चर 14:45 - 16:06      शुभ
लाभ 16:06 - 17:27 शुभ

🚩चोघडिया, रात
उद्वेग 17:27 - 19:06 अशुभ
शुभ 19:06 - 20:45 शुभ
अमृत 20:45 - 22:25 शुभ
चर 22:25 - 24:04* शुभ
रोग 24:04* - 25:43* अशुभ
काल 25:43* - 27:22* अशुभ
लाभ 27:22* - 29:01* शुभ
उद्वेग 29:01* - 30:41* अशुभ

💮होरा, दिन
बुध 06:40 - 07:34
चन्द्र 07:34 - 08:28
शनि 08:28 - 09:22
बृहस्पति 09:22 - 10:16
मंगल 10:16 - 11:09
सूर्य 11:09 - 12:03
शुक्र 12:03 - 12:57
बुध 12:57 - 13:51
चन्द्र 13:51 - 14:45
शनि 14:45 - 15:39
बृहस्पति 15:39 - 16:33
मंगल 16:33 - 17:27

🚩होरा, रात
सूर्य 17:27 - 18:33
शुक्र 18:33 - 19:39
बुध 19:39 - 20:45
चन्द्र 20:45 - 21:51
शनि 21:51 - 22:58
बृहस्पति 22:58 - 24:04
मंगल 24:04* - 25:10
सूर्य 25:10* - 26:16
शुक्र 26:16* - 27:22
बुध 27:22* - 28:28
चन्द्र 28:28* - 29:35
शनि 29:35* - 30:41

*🚩 उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
  
तुला   >  03:38  से  05: 50   तक     
वृश्चिक > 05:50 से  08:16     तक
धनु     >  08:20  से  10:28    तक
मकर   >  10:32  से  13:24   तक
कुम्भ   >  13:24  से  13: 52  तक
मीन    >   13:52  से  15:24   तक
मेष     >   15:24  से  16:48   तक
वृषभ   >  16:48  से  18:52  तक
मिथुन  >   18:52  से 21:00   तक
कर्क    >   21:00  से 23:32   तक
सिंह    >  23:32  से  01:28   तक
कन्या  >  01:28  से   03:40  तक

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो  पान अथवा पिस्ता खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

 12 + 4 + 1 = 17 ÷ 4 = 1 शेष
 पाताल लोक पर अग्नि वास हवन के लिए अशुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

शनि ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

 12 + 12 + 5 = 29 ÷ 7 =  1 शेष

कैलाश वास = शुभ कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

स्वर्ग लोक = शुभ कारक 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *प्रदोष व्रत (शिव पूजन)*

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

यस्य पुत्रो वशीभूतो भार्या छन्दानुगामिनी ।
विभवे यश्च सन्तुष्टस्तस्य स्वर्ग इहैव हि ।।
।। चा o नी o।।

३. उस व्यक्ति ने धरती पर ही स्वर्ग को पा लिया :
१. जिसका पुत्र आज्ञांकारी है,
२. जिसकी पत्नी उसकी इच्छा के अनुरूप व्यव्हार करती है,
३. जिसे अपने धन पर संतोष  है।

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:     विश्वरूपदर्शनयोग अo-11

अमी हि त्वां सुरसङ्‍घा विशन्ति
 केचिद्भीताः प्राञ्जलयो गृणन्ति।,
स्वस्तीत्युक्त्वा महर्षिसिद्धसङ्‍घा:
 स्तुवन्ति त्वां स्तुतिभिः पुष्कलाभिः ॥,

वे ही देवताओं के समूह आप में प्रवेश करते हैं और कुछ भयभीत होकर हाथ जोड़े आपके नाम और गुणों का उच्चारण करते हैं तथा महर्षि और सिद्धों के समुदाय 'कल्याण हो' ऐसा कहकर उत्तम-उत्तम स्तोत्रों द्वारा आपकी स्तुति करते हैं॥,21॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
धन प्राप्ति सुगम होगी। पराक्रम बढ़ेगा। जीवनसाथी से आर्थिक मतभेद हो सकते हैं। कामकाज में आशानुरूप स्थिति बनेगी। संतान के व्यवहार पर नजर रखें। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। स्वादिष्ट भोजन का आनंद मिलेगा। थकान रहेगी।

🐂वृष
आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी। आपके व्यवहार एवं कार्यकुशलता से अधिकारी वर्ग से लाभ होगा। आपसी विचार-विमर्श लाभप्रद रहेगा। बुरी खबर मिल सकती है। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। लेन-देन में सावधानी रखें।

👫मिथुन
दांपत्य जीवन सुखद रहेगा। पूंजी निवेश बढ़ेगा। साहित्यिक रुचि बढ़ेगी। आर्थिक योग शुभ हैं। यात्रा से व्यापारिक लाभ हो सकता है। रुका हुआ धन प्राप्त होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा। सुसंगति से लाभ होगा।

🦀कर्क
अप्रत्याशित लाभ होगा। राजकीय सहयोग मिलेगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। जोखिम बिलकुल न लें। धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। व्यापार व नौकरी में हितकारकों की पूर्ण कृपा रहेगी। गृह उपयोगी वस्तुएं क्रय करेंगे। नए संबंधों के प्रति सतर्क रहें।

🐅सिंह
पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा। रुका पैसा मिलेगा। शत्रु आपकी छवि को धूमिल करने का प्रयास करेंगे। अतः सावधान रहें। फालतू खर्च होगा। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। कुसंगति से बचें। दूसरों पर भरोसा न करें। धैर्य रखें। व्यापार में सफलता मिलेगी।

🙎‍♀️कन्या
पुराने मित्र-संबंधी मिलेंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। कार्य एवं व्यवसाय के क्षेत्र में विभिन्न बाधाओं से मन अशांत रहेगा। विवादों से दूर रहना चाहिए। उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। स्वाभिमान बढ़ेगा। आर्थिक तंगी रहेगी। पिछले कार्यों को टालें। पारिवारिक तनाव से मन परेशान रहेगा। व्यापार में हानि हो सकती है।

⚖️तुला
कार्यसिद्धि होगी। आय-व्यय में संतुलन रहेगा। क्रोध पर संयम आवश्यक है। व्यापार में नए अनुबंध लाभकारी रहेंगे। धर्म में रुचि बढ़ेगी। नई योजना से लाभ होगा। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। वरिष्ठजनों का सहयोग मिलेगा। कोर्ट व कचहरी के काम बनेंगे।

🦂वृश्चिक
संतान की ओर से अच्छे समाचार मिलेंगे। दूसरों के कार्यों में हस्तक्षेप नहीं करें। परिवार की चिंता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। पुराना रोग उभर सकता है। वाणी पर नियंत्रण रखें। व्यापार के विस्तार हेतु किए गए प्रयास सफल होंगे।

🏹धनु
लाभ होगा। पिछले कार्यों को टालना चाहिए क्योंकि उसमें असफलता का योग है। प्रेम-प्रसंग में अनुकूलता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। शत्रुभय रहेगा। अनावश्यक विवाद होगा। व्यावसायिक योजनाएँ क्रियान्वित नहीं हो पाएँगी।

🐊मकर
नए अनुबंध होंगे। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। निवेश शुभ रहेगा। जल्दबाजी व भागदौड़ से काम करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएँ। अच्छे मित्र से भेंट होगी। पराक्रम की वृद्धि होगी। समाज-परिवार में आदर मिलेगा। योजना फलीभूत होगी।

🍯कुंभ
धनलाभ होगा। प्रसन्नता बनी रहेगी। वाहन सुख मिलेगा। संपत्ति के लेन-देन में सावधानी बरतें। परिवार में सहयोग का वातावरण रहेगा। मेहनत का फल मिलेगा। प्रतिष्ठा बढ़ेगी। यात्रा सफल रहेगी। व्यापार-व्यवसाय अच्छा चलेगा। संतान पर ध्यान दें। जल्दबाजी व भागदौड़ से कार्य करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाएं।

🐟मीन
प्रसन्नता रहेगी। संपत्ति के कार्य लाभ देंगे। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। व्यवसाय ठीक चलेगा। संतान के रोजगार की समस्या का समाधान संभव है। व्यापार-व्यवसाय लाभप्रद रहेगा। कश्मकश दूर होगी। स्वजनों से भेंट होगी। खर्चों में वृद्धि से चिंता होगी।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*





You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.