Latest Post

                                      

आज का पंचांग दिन शुक्रवार दिनांक 25/04/2025

                    ।। 🕉️ ।। 
        🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
   📜««« आज का पंचांग »»»📜
 📜«««दिनाँक:- 25/04/2025»»»📜
📜««««««दिन शुक्रवार »»»📜


कलियुगाब्द.......................5127
विक्रम संवत्......................2082
शक संवत्.........................1947
मास.................................बैशाख
पक्ष...................................कृष्ण
तिथी...............................द्वादशी
प्रातः 11.41 पर्यंत पश्चात त्रयोदशी
रवि..............................उत्तरायण
सूर्योदय.......प्रातः 05.58.55 पर
सूर्यास्त........संध्या 06.51.18 पर
सूर्य राशि............................मेष
चन्द्र राशि...........................मीन
गुरु राशि...........................वृषभ
नक्षत्र......................पूर्वाभाद्रपद
प्रातः 08.43 पर्यंत पश्चात उत्तराभाद्रपद
योग.....................................इंद्र
दोप 12.19 पर्यंत पश्चात वैधृति
करण...............................तैतिल
प्रातः 11.41 पर्यंत पश्चात गरज
ऋतु.....................(माधव) बसंत
दिन..............................शुक्रवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :-*
25 अप्रैल सन 2025 ईस्वी ।

☸ शुभ अंक......................7
🔯 शुभ रंग...............आसमानी

👁‍🗨 *अभिजीत मुहूर्त :-*
दोप 11.38 से 12.30 तक ।

👁‍🗨 *राहुकाल (अशुभ) :-*
प्रात: 10.27 से 12.04 तक । 

🚦 *दिशाशूल :-*
पश्चिमदिशा - यदि आवश्यक हो तो जौ का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें। 

🌞 *उदय लग्न तालिका -*
*मेष*
05:25:38 07:07:06
*वृषभ*
07:07:06 09:05:46
*मिथुन*
09:05:46 11:19:28
*कर्क*
11:19:28 13:35:38
*सिंह*
13:35:38 15:47:27
*कन्या*
15:47:27 17:58:07
*तुला*
17:58:07 20:12:44
*वृश्चिक*
20:12:44 22:28:54
*धनु*
22:28:54 24:34:31
*मकर*
24:34:31 26:21:37
*कुम्भ*
26:21:37 27:55:09
*मीन*
27:55:09 29:25:38

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 07.13 से 08.49 तक लाभ
प्रात: 08.49 से 10.26 तक अमृत
दोप. 12.03 से 01.40 तक शुभ
सायं 04.54 से 06.31 तक चंचल
रात्रि 09.17 से 10.40 तक लाभ । 

📿 *आज का मंत्रः*
॥ ॐ केशवाय नम: ॥

📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
तस्मात्प्रणम्य प्रणिधाय कायं प्रसादये त्वामहमीशमीड्यम् ।
पितेव पुत्रस्य सखेव सख्युः  प्रियः प्रियायार्हसि देव सोढुम् ॥११- ४४॥ 
अर्थात :
अतएव हे प्रभो! मैं शरीर को भलीभाँति चरणों में निवेदित कर, प्रणाम करके, स्तुति करने योग्य आप ईश्वर को प्रसन्न होने के लिए प्रार्थना करता हूँ। हे देव! पिता जैसे पुत्र के, सखा जैसे सखा के और पति जैसे प्रियतमा पत्नी के अपराध सहन करते हैं- वैसे ही आप भी मेरे अपराध को सहन करने योग्य हैं। ॥44॥ 

🍃 *आरोग्यं :-*
*आंवला के औषधीय अनुप्रयोग :-*

1. श्वेत प्रदर : आंवले के बीजों को जल में पिस ठंडाई की तरह छानकर शक्कर और शहद मिलकर पिने से 4-6 दिन में श्वेत प्रदर का शमन होता है |

2. मुखशोष : ज्वारवस्था में मुहं सूखने और तृषा की शांति ण होने पर आंवले और मुनक्का को पिस कर चटनी बनाकर चटावे |

3. मूत्रकृच्छ : आंवले का स्वरस और ईख का तुरंत निकाला हुआ रस, दोनों मिलकर या केवल आंवले का रस में शहद मिलकर पिलाने से शारीर की गर्मी ख़त्म होती है | 

⚜ *आज का राशिफल :-* 

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
*(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)*
कम प्रयास से ही कार्यसिद्धि होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। रोजगार में वृद्धि होगी। मित्रों की सहायता कर पाएंगे। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। व्यापार लाभदायक रहेगा। शेयर मार्केट में सोच-समझकर निवेश करें। कष्ट, भय, चिंता तथा तनाव का वातावरण बन सकता है। कुसगंति से हानि होगी।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
*(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*
दुष्टजनों से सावधान रहें, हानि पहुंचा सकते हैं। जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। कहीं से बुरी खबर मिल सकती है। जोखिम उठाने का साहस कर पाएंगे। आय बनी रहेगी। भाइयों का सहयोग मिलेगा। निवेश शुभ रहेगा। आज के काम कल पर नहीं टालें। विवेक का प्रयोग करें। लाभ होगा।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
*(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)*
जल्दबाजी में कोई भी लेन-देन न करें। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। फालतू खर्च होगा। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। अप्रत्याशित लाभ हो सकता है। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। सट्टे व लॉटरी के चक्कर में न पड़ें। नौकरी में अधिकार बढ़ेंगे। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
*(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। जीवनसाथी के स्वास्‍थ्य पर खर्च होगा। वाणी में हल्के शब्दों के प्रयोग से बचें। चिंता तथा तनाव में वृद्धि होगी। किसी अपरिचित व्यक्ति पर अंधविश्वास न करें। समय नेष्ट है। नकारात्मकता रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
*(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*
शत्रु शांत रहेंगे। धनलाभ के अवसर हाथ आएंगे। व्यावसायिक यात्रा लाभदायक रहेगी। बकाया वसूली के प्रयास सफल रहेंगे। मित्रों का सहयोग मिलेगा। नए कार्य प्रारंभ करने की योजना बनेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में अधिकारी प्रसन्न रहेंगे। भाग्य का साथ रहेगा।

👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
*(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*
संतान पक्ष से स्वास्थ्‍य तथा अध्ययन संबंधी चिंता रहेगी। नई योजना बनेगी। तत्काल लाभ नहीं मिलेगा। कार्यशैली में परिवर्तन करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड मनोनुकूल लाभ देंगे।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
*(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*
थकान व कमजोरी रह सकती है। स्वास्थ्‍य का ध्यान रखें। धर्म-कर्म में रुचि रहेगी। किसी धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर प्राप्त हो सकता है। कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल होगी। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। सुख के साधनों की प्राप्ति हो सकती है। धन प्राप्ति सुगम होगी।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
*(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*
प्रेम-प्रसंग में हड़बड़ी न करें। विवाद हो सकता है। नकारात्मकता रहेगी। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में लापरवाही न करें। युवक व युवती विशेष सावधानी बरतें। विवाद को बढ़ावा न दें। स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। लेन-देन में सावधानी रखें। आय में निश्चितता रहेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
*(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)*
कानूनी बाधा संभव है। हल्की हंसी-मजाक करने से बचें। विरोधी सक्रिय रहेंगे। धनहानि किसी भी तरह हो सकती है। जीवनसाथी से सहयोग प्राप्त होगा। कानूनी अड़चन दूर होकर लाभ की स्थिति बनेगी। घर-बाहर प्रसन्नता का वातावरण रहेगा। व्यवसाय ठीक चलेगा। लाभ में वृद्धि होगी।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
*(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)*
कोई ऐसा कार्य न करें जिससे अपमान हो। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। चिंता तथा तनाव रहेंगे। सुख के साधनों पर व्यय होगा। स्थायी संपत्ति में वृद्धि के योग हैं। प्रॉपर्टी के काम बड़ा लाभ दे सकते हैं। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। भाग्योन्नति के प्रयास सफल रहेंगे। विवाद को बढ़ावा न दें। कुसंगति से बचें।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
*(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें। पार्टी व पिकनिक का कार्यक्रम बन सकता है। कोई मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। परिवार में प्रसन्नता रहेगी। जल्दबाजी से हानि संभव है। शरीर कष्ट से बचें।

🐟 *राशि फलादेश मीन :-*
*(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*
दूसरे से अधिक अपेक्षा करेंगे। जल्दबाजी से काम में बाधा उत्पन्न होगी। दौड़धूप अधिक रहेगी। बुरी सूचना मिल सकती है, धैर्य रखें। बनते कामों में देरी होगी। चिंता तथा तनाव रहेंगे। मित्रों के साथ समय अच्छा व्यतीत होगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। आय में निश्चितता रहेगी।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।

🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩






 
You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

                                   

आज का पंचांग दिन गुरुवार दिनांक 24/04/2025

                    ।। 🕉️ ।। 
        🚩🌞 सुप्रभातम् 🌞🚩
   📜««« आज का पंचांग »»»📜
 📜«««दिनाँक:- 24/04/2025»»»📜
📜««««««दिन गुरुवार »»»📜


कलियुगाब्द.......................5127
विक्रम संवत्......................2082
शक संवत्.........................1947
मास................................बैशाख
पक्ष...................................कृष्ण
तिथी...........................एकादशी
दोप 02.27 पर्यंत पश्चात द्वादशी
रवि..............................उत्तरायण
सूर्योदय.......प्रातः 05.59.49 पर
सूर्यास्त........संध्या 06.51.12 पर
सूर्य राशि.............................मेष
चन्द्र राशि..........................कुम्भ
गुरु राशि...........................वृषभ
नक्षत्र...........................शतभिषा
प्रातः 10.37 पर्यंत पश्चात पूर्वाभाद्रपद
योग..................................ब्रह्मा
दोप 03.43 पर्यंत पश्चात इंद्र
करण..............................बालव
दोप 02.27 पर्यंत पश्चात कौलव
ऋतु....................(माधव) बसंत
दिन...............................गुरुवार

🇬🇧 *आंग्ल मतानुसार :--*
24 अप्रैल सन 2025 ईस्वी ।

👁‍🗨  *अभिजित मुहूर्त :-*

प्रातः 11.38 से 12.30 तक  ।



👁‍🗨 *राहुकाल :-*
दोपहर 01.41 से 03.17 तक ।

🌞 *उदय लग्न मुहूर्त :-*
*मेष*
05:29:23 07:11:02
*वृषभ*
07:11:02 09:09:42
*मिथुन*
09:09:42 11:23:25
*कर्क*
11:23:25 13:39:35
*सिंह*
13:39:35 15:51:23
*कन्या*
15:51:23 18:02:03
*तुला*
18:02:03 20:16:41
*वृश्चिक*
20:16:41 22:32:51
*धनु*
22:32:51 24:38:27
*मकर*
24:38:27 26:25:33
*कुम्भ*
26:25:33 27:59:06
*मीन*
27:59:06 29:29:23

🚦 *दिशाशूल :-*
दक्षिणदिशा - यदि आवश्यक हो तो दही या जीरा का सेवन कर यात्रा प्रारंभ करें ।

☸ शुभ अंक........................6
🔯 शुभ रंग.......................पीला

✡ *चौघडिया :-*
प्रात: 10.27 से 12.03 तक चंचल
दोप. 12.03 से 01.40 तक लाभ
दोप. 01.40 से 03.17 तक अमृत
सायं 04.53 0से 06.30 तक शुभ
सायं 06.30 से 07.53 तक अमृत
रात्रि 07.53 से 09.16 तक चंचल

📿 *आज का मंत्र :-*
॥ ॐ गोविन्दाय नमः ॥

📢 *सुभाषितानि :-*
*श्रीमद्भगवतगीता (एकादशोऽध्यायः - विश्वरूपदर्शनयोग:) -*
पितासि लोकस्य चराचरस्य त्वमस्य पूज्यश्च गुरुर्गरीयान् ।
न त्वत्समोऽस्त्यभ्यधिकः कुतोऽन्यो लोकत्रयेऽप्यप्रतिमप्रभाव ॥११- ४३॥
अर्थात :
आप इस चराचर जगत के पिता और सबसे बड़े गुरु एवं अति पूजनीय हैं। हे अनुपम प्रभाववाले! तीनों लोकों में आपके समान भी दूसरा कोई नहीं हैं, फिर अधिक तो कैसे हो सकता है॥43॥ 

🍃 *आरोग्यं :-*
*कान में दर्द के घरेलू उपाय -*

6. नमक को अच्छी तरह गर्म करके उसे किसी कपड़े में बांध कर कान के जिस जगह पर दर्द हो रहा है उस जगह पर रखने से कान दर्द से आराम मिलती है।

7. वैसे सरसों के तेल को हल्का गर्म करके कान में डालने से कान के दर्द से राहत मिलती है।

8. समय-समय पर कान की सफाई करवाते रहिए। ध्यान रखिए कान की सफाई हमेशा अच्छे डॉक्टर से करवानी चाहिए।

9. शरीर में आंख की तरह कान को भी नाजूक अंगों की श्रेणी में रखा जाता है। इसलिए कान में दर्द होने पर उसे जोर जोर से हिलाना नहीं चाहिए और न ही किसी नुकीली चीज से साफ करनी चाहिए। 

10. अगर कान में मैल जमा हो जाए तो कॉटन स्कैब को कान के ज्यादा भीतर न ले जाइए और इससे जोर से कान की सफाई नहीं करनी चाहिए।

⚜ *आज का राशिफल :-*

🐏 *राशि फलादेश मेष :-*
(चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, आ)
उत्साहवर्द्धक सूचना मिलेगी। भूले-बिसरे साथियों से मुलाकात होगी। फालतू खर्च होगा। बड़ा काम करने का मन बनेगा। कारोबार में लाभ होगा। शेयर मार्केट व म्युचुअल फंड आदि मनोनुकूल लाभ देंगे। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आत्मसम्मान बना रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। लाभ होगा।

🐂 *राशि फलादेश वृष :-*
(ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
चोट व रोग से बाधा संभव है। झंझटों में न पड़ें। दुष्टजन हानि पहुंचा सकते हैं। यात्रा लाभदायक रहेगी। भेंट व उपहार की प्राप्ति होगी। कारोबार में वृद्धि होगी। रोजगार प्राप्ति के प्रयास सफल रहेंगे। समय अनुकूल है, लाभ लें। प्रमाद न करें। पार्टनरों का सहयोग मिलेगा। प्रसन्नता रहेगी।

👫 *राशि फलादेश मिथुन :-*
(का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)
विवाद को बढ़ावा न दें। फालतू खर्च पर नियंत्रण रखें। कुसंगति से बचें। घर-परिवार की चिंता रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। किसी व्यक्ति के उकसाने में न आएं। जोखिम व जमानत के कार्य टालें। आय बनी रहेगी। व्यवसाय ठीक चलेगा।

🦀 *राशि फलादेश कर्क :-*
(ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
डूबी हुई रकम प्राप्त हो सकती है, प्रयास करें। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। निवेशादि मनोनुकूल लाभ देंगे। नौकरी में प्रभाव बढ़ेगा। व्यापार में लाभ बढ़ेगा। किसी मांगलिक कार्य में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। घर-बाहर सुख-शांति बनी रहेगी।

🦁 *राशि फलादेश सिंह :-*
(मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
योजना फलीभूत होगी। कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में कार्यभार तथा अधिकार दोनों बढ़ सकते हैं। बाहर जाने की योजना बनेगी। शत्रुओं का पराभव होगी। घर-बाहर प्रसन्नता रहेगी।

👧 *राशि फलादेश कन्या :-*
(ढो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कानूनी अड़चन दूर होकर स्थिति मनोनुकूल रहेगी। कारोबार में वृद्धि के योग हैं। धन प्राप्ति सुगम होगी। नौकरी में चैन रहेगा। लंबे समय से रुके कार्यों में गति आएगी। धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेने का अवसर मिल सकता है। सत्संग का लाभ मिलेगा। जल्दबाजी न करें। व्यवसाय ठीक चलेगा।

⚖ *राशि फलादेश तुला :-*
(रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
बुरी खबर मिल सकती है, धैर्य रखें। स्वास्थ्य का पाया कमजोर रहेगा। काम करने की इच्छा नहीं होगी। विवाद से क्लेश संभव है। बनते कामों में बाधा उत्पन्न होगी। मेहनत अधिक और लाभ कम रहेगा। नौकरी में कार्यभार रहेगा। घर में तनाव रह सकता है। दूसरे लोग आपसे अधिक अपेक्षा करेंगे।

🦂 *राशि फलादेश वृश्चिक :-*
(तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
स्वास्थ्य का ध्यान रखें। उत्साह की अधिकता तथा व्यस्तता रहेगी। राजकीय बाधा दूर होगी। कारोबार ठीक चलेगा। महत्वपूर्ण निर्णय लेने में जल्दबाजी न करें। लाभ के अवसर हाथ आएंगे। भाग्य अनुकूल है, लाभ लें। घर-बाहर सभी ओर से सहयोग प्राप्त होगा। प्रसन्नता रहेगी।

🏹 *राशि फलादेश धनु :-*
(ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे)
स्थायी संपत्ति में वृद्धि हो सकती है। प्रॉपर्टी के कामकाज बड़ा लाभ दे सकते हैं। निवेश शुभ रहेगा। नौकरी में प्रशंसा मिलेगी। रोजगार मिलेगा। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। पार्टनरों से मतभेद दूर होंगे। जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें। स्वास्थ्य कमजोर रह सकता है। लापरवाही न करें।

🐊 *राशि फलादेश मकर :-*
(भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
रचनात्मक कार्य पूर्ण व सफल रहेंगे। पार्टी व पिकनिक का आयोजन होगा। आय में वृद्धि होगी। परीक्षा व साक्षात्कार में सफलता प्राप्त होगी। व्यस्तता रहेगी। स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद प्राप्त होगा। व्यापार-व्यवसाय लाभदायक रहेगा। घर-बाहर सभी ओर से सफलता तथा प्रसन्नता प्राप्त होगा।

🏺 *राशि फलादेश कुंभ :-*
(गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
विवाद को बढ़ावा न दें। किसी व्यक्ति के व्यवहार से स्वाभिमान को ठेस पहुंच सकती है। दु:खद समाचार मिल सकता है। बेकार बातों की तरफ ध्यान न दें। दौड़धूप अधिक होगी। नौकरी में मातहतों का सहयोग कम मिलेगा। कार्य की अधिकता रहेगी। जल्दबाजी न करें।

 *राशि फलादेश मीन :-*
(दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
मेहनत का फल पूरा-पूरा मिलेगा। यात्रा लाभदायक रहेगी। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। मित्रों का सहयोग कर पाएंगे। बड़ा काम करने का मन बनेगा। पारिवारिक सहयोग मिलेगा। आय में वृद्धि होगी। भाग्य अनुकूल रहेगा। रुके कार्य पूरे होंगे। प्रसन्नता रहेगी। किसी प्रभावशाली व्यक्ति से परिचय होगा।

☯ *आज का दिन सभी के लिए मंगलमय हो ।*

।। 🐚 *शुभम भवतु* 🐚 ।।



🇮🇳🇮🇳 *भारत माता की जय*  🚩🚩
 




You Tube: 
1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtu.be/5YoPweRnUNU

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:-
🇮🇳🇮🇳 भारत माता की जय 🇮🇳🇮🇳

 

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी के निवास पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सराहनीय कार्य के लिए विधायक महेश त्रिवेदी ने अंग वस्त्र पहनाकर कर ‌किया स्वागत

डॉ समरदीप पांडेय ने विधायक महेश त्रिवेदी के निवास पर लगाया निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, सराहनीय कार्य के लिए विधायक महेश त्रिवेदी ने अंग वस्त्र पहनाकर कर ‌किया स्वागत

आज मिथिलेश क्लिनिक के संचालक जनरल फिजिशियन डॉक्टर समरदीप पांडे ने विधायक महेश त्रिवेदी के निज निवास पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया l कार्यक्रम की शुरुआत विधायक महेश त्रिवेदी ने महापुरुषों पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें विधायक महेश त्रिवेदी ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडे का सहयोग विधायक महेश त्रिवेदी ने किया डाक्टर समरदीप पांडेय उनके सहयोगी टीम ने उच्च रक्तचाप मधुमेह अस्थमा वायरल फीवर जैसी बीमारियों से ग्रसित लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण  किया शिविर में विधायक महेश त्रिवेदी ने इस सराहनीय कार्य के लिए डॉक्टरों की टीम का माल्यार्पण कर स्वागत किया। विधायक महेश त्रिवेदी ने भी अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया। शिविर में उपस्थित लोगों को भी स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने के लिए जागरूक किया इस आयोजन में मुख्य रूप से डॉक्टर समरदीप पांडेय का सहयोग नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर संजय वर्मा हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर आकाश सिंह डॉक्टर सोनी उत्तम स्वास्थ्य केयर पैथोलॉजी के डॉक्टर आलोक ने किया  परीक्षण में मरीजों की संख्या 228 रही। डॉक्टर समरदीप पांडेय वह उनके सहयोगी टीम समय-समय पर इसी तरीके की निशुल्क चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर आयोजित ‌कर गरीब निर्धन अशिक्षित मजबूर असहाय लोगों की सेवा करते रहते हैं। शिविर में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। भाजपा के वरिष्ठ नेता दिलीप सिंह, वरिष्ठ नेता अनिल त्रिपाठी, वरिष्ठ नेता राजेश श्रीवास्तव, निराला नगर मंडल अध्यक्ष विनीत दुबे, किसान मोर्चा जिला कार्यकारिणी सदस्य अवध बिहारी अवस्थी वार्ड अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला, विनय मालवी, स्नेहा आईटीआई की प्रिंसिपल स्नेहा सचान, डॉ आकाश सिंह, भारी संख्या में किदवई नगर विधानसभा के क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही

                                       

आज का पञ्चांग,दिन मंगलवार, दिनांक 22/04/2025


                  🌞सुप्रभातम🌞 

      ⚜️««« *आज का पंचांग* »»»⚜️

       दिनांक:- 22/04/2025, मंगलवार



*नवमी, कृष्ण पक्ष,*
*वैशाख*
(समाप्ति काल)

तिथि----------- नवमी 18:12:18     तक 
पक्ष------------------------ कृष्ण
नक्षत्र----------- श्रवण 12:43:07
योग------------- शुभ 21:12:04
करण---------- तैतुल 06:40:39
करण-------------- गर 18:12:18
करण---------- वणिज 29:32:57
वार-------------------- मंगलवार
माह--------------------- वैशाख
चन्द्र राशि------   मकर 24:30:17
चन्द्र राशि---------------    कुम्भ
सूर्य राशि------------------    मेष
रितु------------------------ ग्रीष्म
आयन------------------ उत्तरायण
संवत्सर----------------- विश्वावसु
संवत्सर (उत्तर) ---------------सिद्धार्थी
विक्रम संवत--------------- 2082 
गुजराती संवत-------------- 2081 
शक संवत------------------ 1947 
कलि संवत----------------- 5126
सूर्योदय-------------- 05:49:06
सूर्यास्त---------------- 18:46:36
दिन काल------------ 12:57:30
रात्री काल------------- 11:01:33
चंद्रास्त-------------- 13:00:57
चंद्रोदय---------------- 26:42:44
लग्न----  मेष 7°55' , 7°55'
सूर्य नक्षत्र--------------- अश्विनी
चन्द्र नक्षत्र------------------ श्रवण
नक्षत्र पाया------------------- ताम्र 

*🚩💮🚩  पद, चरण  🚩💮🚩*

खे---- श्रवण 06:45:27

खो---- श्रवण 12:43:07

गा---- धनिष्ठा 18:38:03

गी---- धनिष्ठा 24:30:17

*💮🚩💮    ग्रह गोचर    💮🚩💮*

        ग्रह =राशी   , अंश  ,नक्षत्र,  पद
============================
सूर्य=  मेष 07°40,         अश्विनी   3         चो 
चन्द्र= मकर 19°30 ,         श्रवण  3      खे 
बुध =मीन 10°52 '       उ o भा o 3        झ 
शु क्र= मीन 01°05, पू o फाo'     4        दी 
मंगल=कर्क 07°30 '     पुष्य '      1         हु 
गुरु=वृषभ  25°30   मृगशिरा,      1         वे 
शनि=मीन 02°88 '   पू o भा o  , 4         दी 
राहू=(व) मीन 01°30 पू o भा o,     4     दी 
केतु= (व)कन्या 01°30  उ oफा o 2       टो
============================

*🚩💮🚩 शुभा$शुभ मुहूर्त 🚩💮🚩*


राहू काल 15:32 - 17:09 अशुभ
यम घंटा 09:03 - 10:41 अशुभ
गुली काल 12:18 - 13:55 अशुभ 
अभिजित 11:52 - 12:44 शुभ
दूर मुहूर्त 08:25 - 09:16 अशुभ
दूर मुहूर्त 23:12 - 24:03* अशुभ
वर्ज्यम 16:40 - 18:14 अशुभ
प्रदोष 18:47 - 21:00          शुभ

🚩पंचक ¹ 24:30* - अहोरात्र अशुभ

💮चोघडिया, दिन
रोग 05:49 - 07:26 अशुभ
उद्वेग 07:26 - 09:03 अशुभ
चर 09:03 - 10:41 शुभ
लाभ 10:41 - 12:18 शुभ
अमृत 12:18 - 13:55 शुभ
काल 13:55 - 15:32 अशुभ
शुभ 15:32 - 17:09 शुभ
रोग 17:09 - 18:47 अशुभ

🚩चोघडिया, रात
काल 18:47 - 20:09 अशुभ
लाभ 20:09 - 21:32 शुभ
उद्वेग 21:32 - 22:55 अशुभ
शुभ 22:55 - 24:17* शुभ
अमृत 24:17* - 25:40* शुभ
चर 25:40* - 27:03* शुभ
रोग 27:03* - 28:25* अशुभ
काल 28:25* - 29:48* अशुभ

💮होरा, दिन
मंगल 05:49 - 06:54
सूर्य 06:54 - 07:59
शुक्र 07:59 - 09:03
बुध 09:03 - 10:08
चन्द्र 10:08 - 11:13
शनि 11:13 - 12:18
बृहस्पति 12:18 - 13:23
मंगल 13:23 - 14:27
सूर्य 14:27 - 15:32
शुक्र 15:32 - 16:37
बुध 16:37 - 17:42
चन्द्र 17:42 - 18:47

🚩होरा, रात
शनि 18:47 - 19:42
बृहस्पति 19:42 - 20:37
मंगल 20:37 - 21:32
सूर्य 21:32 - 22:27
शुक्र 22:27 - 23:22
बुध 23:22 - 24:17
चन्द्र 24:17* - 25:13
शनि 25:13* - 26:08
बृहस्पति 26:08* - 27:03
मंगल 27:03* - 27:58
सूर्य 27:58* - 28:53
शुक्र 28:53* - 29:48

*🚩उदयलग्न प्रवेशकाल  🚩* 
       
मेष     > 05:24  से  06:58     तक
वृषभ   > 06:58 से  08:58     तक
मिथुन  > 08:58  से 11:22     तक
कर्क    > 11:22  से 13:36     तक
सिंह    > 13:36  से  15:52    तक
कन्या  > 15:52  से   18:08   तक
तुला   >  18:08  से  20:20    तक
वृश्चिक > 20:20 से  22:48    तक
धनु     > 22:48  से  01:00    तक
मकर   > 01:00 से  02:34     तक
कुम्भ   > 02:34  से  03:58    तक
मीन    > 03:58  से  05:20     तक
=======================

*🚩विभिन्न शहरों का रेखांतर (समय)संस्कार*

       (लगभग-वास्तविक समय के समीप) 
दिल्ली +10मिनट--------- जोधपुर -6 मिनट
जयपुर +5 मिनट------ अहमदाबाद-8 मिनट
कोटा   +5 मिनट------------ मुंबई-7 मिनट
लखनऊ +25 मिनट--------बीकानेर-5 मिनट
कोलकाता +54-----जैसलमेर -15 मिनट

*नोट*-- दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। 
प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 
चर में चक्र चलाइये , उद्वेगे थलगार ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार करे,लाभ में करो व्यापार ॥
रोग में रोगी स्नान करे ,काल करो भण्डार ।
अमृत में काम सभी करो , सहाय करो कर्तार ॥
अर्थात- चर में वाहन,मशीन आदि कार्य करें ।
उद्वेग में भूमि सम्बंधित एवं स्थायी कार्य करें ।
शुभ में स्त्री श्रृंगार ,सगाई व चूड़ा पहनना आदि कार्य करें ।
लाभ में व्यापार करें ।
रोग में जब रोगी रोग मुक्त हो जाय तो स्नान करें ।
काल में धन संग्रह करने पर धन वृद्धि होती है ।
अमृत में सभी शुभ कार्य करें ।

*💮दिशा शूल ज्ञान-------------उत्तर*
परिहार-: आवश्यकतानुसार यदि यात्रा करनी हो तो घी अथवा गुड़ खाके यात्रा कर सकते है l
इस मंत्र का उच्चारण करें-:
*शीघ्र गौतम गच्छत्वं ग्रामेषु नगरेषु च l*
*भोजनं वसनं यानं मार्गं मे परिकल्पय: ll*

*🚩  अग्नि वास ज्ञान  -:*
*यात्रा विवाह व्रत गोचरेषु,*
*चोलोपनिताद्यखिलव्रतेषु ।*
*दुर्गाविधानेषु सुत प्रसूतौ,*
*नैवाग्नि चक्रं परिचिन्तनियं ।।* *महारुद्र व्रतेSमायां ग्रसतेन्द्वर्कास्त राहुणाम्*
*नित्यनैमित्यके कार्ये अग्निचक्रं न दर्शायेत् ।।*

  15 + 9 + 3 +  1 = 28  ÷ 4 = 0 शेष
 मृत्यु लोक पर अग्नि वास हवन के लिए शुभ कारक है l

*🚩💮 ग्रह मुख आहुति ज्ञान 💮🚩*

सूर्य नक्षत्र से अगले 3 नक्षत्र गणना के आधार पर क्रमानुसार सूर्य , बुध , शुक्र , शनि , चन्द्र , मंगल , गुरु , राहु केतु  आहुति जानें । शुभ ग्रह की आहुति हवनादि कृत्य शुभपद होता है

राहु ग्रह मुखहुति

*💮    शिव वास एवं फल -:*

  24 + 24 + 5 = 53 ÷ 7 =  4 शेष

सभायां = संताप कारक

*🚩भद्रा वास एवं फल -:*

*स्वर्गे भद्रा धनं धान्यं ,पाताले च धनागम:।*
*मृत्युलोके यदा भद्रा सर्वकार्य विनाशिनी।।*

रात्रि 29:27 से प्रारम्भ 

मृत्यु लोक = सर्वकार्य विनाशिनी 

*💮🚩    विशेष जानकारी   🚩💮*

 *पंचक प्रारम्भ 24:25 से* 

*💮🚩💮   शुभ विचार   💮🚩💮*

वृध्द्काले मृता भार्या बन्धुहस्ते गतं धनम् ।
भाजनं च पराधीनं स्त्रिः पुँसां विडम्बनाः ।।
।। चा o नी o।।

  वह आदमी अभागा है जो अपने बुढ़ापे में पत्नी की मृत्यु देखता है. वह भी अभागा है जो अपनी सम्पदा संबंधियों को सौप देता है. वह भी अभागा है जो खाने के लिए दुसरो पर निर्भर है.

*🚩💮🚩  सुभाषितानि  🚩💮🚩*

गीता -:श्रद्धात्रयविभागयोग :- अo-17

कर्शयन्तः शरीरस्थं भूतग्राममचेतसः।,
मां चैवान्तःशरीरस्थं तान्विद्ध्‌यासुरनिश्चयान्‌॥,

 जो शरीर रूप से स्थित भूत समुदाय को और अन्तःकरण में स्थित मुझ परमात्मा को भी कृश करने वाले हैं (शास्त्र से विरुद्ध उपवासादि घोर आचरणों द्वारा शरीर को सुखाना एवं भगवान्‌ के अंशस्वरूप जीवात्मा को क्लेश देना, भूत समुदाय को और अन्तर्यामी परमात्मा को ''कृश करना'' है।,), उन अज्ञानियों को तू आसुर स्वभाव वाले जान॥,6॥,

*💮🚩   दैनिक राशिफल   🚩💮*

देशे ग्रामे गृहे युद्धे सेवायां व्यवहारके।
नामराशेः प्रधानत्वं जन्मराशिं न चिन्तयेत्।।
विवाहे सर्वमाङ्गल्ये यात्रायां ग्रहगोचरे।
जन्मराशेः प्रधानत्वं नामराशिं न चिन्तयेत ।।

🐏मेष
आय में वृद्धि होगी। शुभ समाचार प्राप्त होंगे। पुराने मित्र व संबंधी मिलेंगे। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। विरोध की संभावना, धनहानि, गृहस्‍थी में कलह, रोग से घिरने की संभावना, कुछ कार्यसिद्धि की संभावना। चिंताएं जन्म लेंगी। स्त्री पीड़ा, कुछ लाभ की आशा करें।

🐂वृष
स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। भागदौड़ रहेगी। भूमि व भवन संबंधी योजना बनेगी। उन्नति के मार्ग प्रशस्त होंगे। धनागम सुस्त रहेगा। कार्य के प्रति अनमनापन रहेगा। दु:खद समाचार प्राप्त हो सकता है। कुछ लाभ की संभावना। चिंताएं कुछ कम होंगी।

👫मिथुन
लेनदारी वसूल होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। लाभ के अवसर प्राप्त होंगे। शत्रु भय रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में ग्राहकी अच्छी रहेगी। नौकरी में कार्य व्यवहार, ईमानदारी की प्रशंसा होगी। मशक्कत करने से लाभ होगा। चिंता होगी। शत्रु पराजित होंगे।

🦀कर्क
पार्टनर से मतभेद समाप्त होगा। नौकरी में अधिकारी का सहयोग तथा विश्वास मिलेगा। पारिवारिक व्यस्तता रहेगी। आकस्मिक व्यय से तनाव रहेगा। अपेक्षाकृत कार्यों में विलंब होगा। विवेक से कार्य करें। स्थानीय धर्मस्थल की परिवार के साथ यात्रा होगी।

🐅सिंह
लेन-देन में सावधानी रखें। पार्टी व पिकनिक का आनंद मिलेगा। विद्यार्थी वर्ग सफलता हासिल करेगा। शत्रु पर विजय, हर्ष के समाचार मिलने की संभावना। कुसंग से हानि। धनागम सुखद रहेगा। प्रेमिका मिलेगी। कुछ आय होगी। माता को कष्ट रहेगा।

🙎‍♀️कन्या
कारोबारी नए अनुबंध होंगे। नई योजना बनेगी। मान-सम्मान मिलेगा। वाणी पर नियंत्रण रखें। स्त्री कष्ट संभव। कलह से बचें। कार्य में सफलता, शत्रु पराजित होंगे। विवेक से कार्य बनेंगे। पेट रोग से पीड़ित होने की संभावना। वस्त्राभूषण की प्राप्ति के योग।

⚖️तुला
भय, पीड़ा व भ्रम की स्थिति बन सकती है। व्यर्थ भागदौड़ होगी। भय-पीड़ा, मानसिक कष्ट की संभावना। लाभ तथा पराक्रम ठीक रहेगा। दु:समाचार प्राप्त होंगे। हानि तथा भय की संभावना, पराक्रम से सफलता, कलहकारी वातावरण बनेगा। भयकारक दिन रहेगा।

🦂वृश्चिक
यात्रा सफल रहेगी। विवाद न करें। लेन-देन में सावधानी रखें। कानूनी बाधा दूर होगी। देव दर्शन होंगे। राज्य से लाभ होने की संभावना। मातृपक्ष की चिंता। वाहन-मशीनरी का प्रयोग सावधानी से करें। धनागम की संभावना। मित्र मिलेंगे। विवाद न करें।

🏹धनु
बेचैनी रहेगी। स्वास्थ्य कमजोर रहेगा। जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा। राजकीय बाधा दूर होगी। नेत्र पीड़ा की संभावना। धनलाभ एवं बुद्धि लाभ होगा। शत्रु से परेशान होंगे। अपमान होने की संभावना। कष्ट की संभावना। धनहानि। कष्ट-पीड़ा। शारीरिक पीड़ा होगी।

🐊मकर
प्रेम-प्रसंग में जोखिम न लें। वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें। झंझटों में न पड़ें। आगे बढ़ने के मार्ग मिलने की संभावना। शत्रु पराजित होंगे। लाभ होगा। स्वास्थ्य ठीक होगा। अनजाना भय सताएगा। राज्य से लाभ। शत्रु शांत होंगे।

🍯कुंभ
रोजगार में वृद्धि होगी। व्यावसायिक यात्रा सफल रहेगी। परिवार की चिंता रहेगी। लाभ होगा। अस्वस्थता का अनुभव करेंगे। चिंता से मुक्ति नहीं मिलेगी। शत्रु दबे रहेंगे। कलह-अपमान से बचें। संभावित यात्रा होगी। सावधानी बरतना होगी।

🐟मीन
जीवनसाथी के स्वास्थ्य की चिंता रहेगी। घर-बाहर अशांति रह सकती है। प्रयास सफल रहेंगे। यात्रा के योग बनेंगे। कुछ कष्ट होने की संभावना। लाभ के योग बनेंगे। स्त्री वर्ग को कष्ट। कुसंग से कष्ट। कलहकारक दिन रहेगा। अपनी तरफ से बात को बढ़ावा न दें।

*🚩आपका दिन मंगलमय हो🚩*






🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 🇮🇳🇮🇳



You Tube: 

1. Youtube:  ग्रह वाणी   
https://youtube.com/shorts/xqc6820XshI?si=3BPhBlfPj8-AJ3Bo

2. Youtube:  B I News
https://youtu.be/VwwU7GSmc8o?si=Y4y_DG_etYEolPQ0


PLEASE:- Like & Share 

                     
🚩🚩भारत माता की जय🚩🚩

मुर्शिदाबाद: में फिर से लौट रही जिंदगी पटरी पर , 10 दिन बाद स्कूल खुले ; जानें लोगों की राय ....
मुर्शिदाबाद: में फिर से लौट रही जिंदगी पटरी पर , 10 दिन बाद स्कूल खुले ; जानें लोगों की राय ....

हाल में, वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कई इलाकों में हुई झड़पों में तीन लोगों की मौत हो गई और सैकड़ों लोग बेघर हो गए.

कोलकाता:

वक्फ कानून को लेकर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में जो हिंसा हुई, उसकी वजह से स्थानीय लोगों की जिंदगी का ठहर गई थी. हालांकि अब फिर से लोगों की जिंदगी पटरी पर आ रही है. नतीजतन लोग फिर से अपने काम पर वापस लौट रहे हैं. इसके साथ ही हिंसा प्रभावित इलाकों में दुकाने भी खुलने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां अब बच्चों के स्कूल भी 10 दिन बाद स्कूल खुल गए हैं. 11 अप्रैल को हुई हिंसा के कारण स्कूल बंद कर दिए गए थे.

इस बीच एक शख्स ने कहा कि धुलियान में अब स्थिति बेहतर है. अब कोई समस्या नहीं है. पहले कभी यहां ऐसी घटना नहीं हुई. मुर्शिदाबाद के ही एक अन्य शख्स देव कुमार साहा ने कहा कि आज 10 दिनों के बाद स्कूल खुल गए हैं... हिंसा के कारण छात्रों के लिए स्कूल और ट्यूशन बंद कर दिए गए थे. इससे उनकी पढ़ाई पर बहुत असर पड़ने वाला है.






NCW की टीम ने किया हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा 

राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) की टीम ने पश्चिम बंगाल के मालदा और मुर्शिदाबाद में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के बाद रविवार को राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस से मुलाकात की. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर के नेतृत्व में आयोग के सदस्यों ने कोलकाता स्थित राजभवन में मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जानकारी दी.





राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया रहाटकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया, "हमने राज्यपाल से मुलाकात की और अपने दो दिवसीय प्रवास के दौरान जो भी देखा और सुना है, उसके बारे में राज्यपाल को अवगत कराया है. मैंने यह भी कहा है कि पश्चिम बंगाल सरकार को महिलाओं और उनके परिवारों की रक्षा के लिए बहुत सख्त कदम उठाने की जरूरत है, ताकि उन्हें राहत मिले और डर का माहौल खत्म हो जाए."

पीड़ित महिलाओं की आपबीती

राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम ने 18 और 19 अप्रैल को हिंसा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने पीड़ित महिलाओं की आपबीती सुनी. मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान की महिलाओं ने केंद्र से हिंसा प्रभावित इलाकों में स्थायी रूप से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) शिविर स्थापित करने का आग्रह किया है, ताकि सांप्रदायिक अशांति के बाद उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

हम BSF के बिना जीवित नहीं रह सकते...

एक महिला ने प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य के पैर छूते हुए कहा कि हम यहां स्थायी बीएसएफ शिविरों के बिना जीवित नहीं रह सकते. यदि आवश्यकता हुई, तो हम उन्हें स्थापित करने के लिए अपनी जमीन और घर देने के लिए तैयार हैं. मुर्शिदाबाद जिला प्रशासन ने संपत्ति के नुकसान पर एक प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार की है. शुरुआती अनुमानों के अनुसार, अशांति के दौरान 250 से अधिक घरों और 100 दुकानों में तोड़फोड़ की गई. जिले के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआती अनुमान है, विस्तृत आकलन पूरा होने पर वास्तविक आंकड़ा बढ़ सकता है.

25 साल पहले कचरे में मिली (दिव्यांग) दृष्टिबाधित बच्ची ने क्रैक किया MPSC Exam, अब बढ़ाएगी नागपुर कलेक्टर ऑफिस की शान
25 साल पहले कचरे में मिली (दिव्यांग) दृष्टिबाधित बच्ची ने क्रैक किया MPSC Exam, अब बढ़ाएगी नागपुर कलेक्टर ऑफिस की शान

माला पापलकर को शंकरबाबा के साथ ही अमरावती के यूनिक एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर अमोल पाटिल के रूप में एक और नेक इंसान मिला. जिसने उसे एमपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई. अब वह डीएम दफ्तर में कामकाज संभालने को तैयार है.

जलगांव:

किस्मत के खेल भी निराले होते हैं. किसके नसीब में क्या है ये कोई नहीं जानता. 25 साल पहले एक नन्हीं सी जान को कचरे में फेंकने वालों ने ये कहां सोचा होगा कि ये बच्ची बड़ी होकर कुछ ऐसा कर जाएगी, जिसकी चर्चा हर तरफ होगी. ये बच्ची लोगों के लिए एक प्रेरणा बनेगी. महाराष्ट्र के जलगांव रेलवे स्टेशन पर 25 साल पहले कूड़ेदान में एक दृष्टिबाधित बच्ची को फेंक दिया गया था. ये बच्ची अब नागपुर कलेक्टर दफ्तर में अपनी पहली पोस्टिंग के लिए तैयार है. 

नागपुर कलेक्टर ऑफिस में माला की पोस्टिंग

बच्ची को उस समय कूड़ेदान से निकालकर बाल सुधार गृह में पहुंचाया गया था. उस बच्ची ने बड़े होकर लोक सेवा परीक्षा पास की, अब उसकी पोस्टिंग नागपुर कलेक्टर ऑफिस में होने जा रही है. लड़की का नाम माला पापलकर है. पिछले साल मई में जब उसने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (MPSC) की क्लर्क-कम-टाइपिस्ट परीक्षा (ग्रुप सी) पास की तो हर तरफ उसकी खूब चर्चा हुई थी. माला को 3 दिन पहले एक पत्र मिला, जिसमें उसे नागपुर कलेक्टरेट में राजस्व सहायक के रूप में उसकी पोस्टिंग के बारे में बताया गया था.

माला सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद अगले 8-10 दिनों में कलेक्टर दफ्तर में काम संभाल सकती है. बता दें कि कुछ कुछ प्रक्रियात्मक परेशानी की वजह से उसकी पोस्टिंग में कुछ महीने की देरी हुई है.

माला को कैसे मिला पापलकर सरनेम?

माला जब कूड़ेदान में मिली थी तब किसी को नहीं पता था कि उसके माता-पिता कौन हैं. भूख से तड़पती नवजात को पुलिस जलगांव के रिमांड होम लेकर पहुंची थी. वहां पर सबसे पहले उसे फीड कराया गया. उसके बाद उसे वहां से 270 किलोमीटर दूर अमरावती के परतवाड़ा में बधिर और ब्लाइंड लोगों के लिए बने बढ़िया सुविधाओं वाले पुनर्वास गृह में भेज दिया गया था. यहीं पर इस बच्ची का नाम माला पापलकर रखा गया. माला को ये सरनेम अपने मेंटर 81 साल के शंकरबाबा पापलकर से मिला. शंकरबाबा पापलकर पद्म पुरस्कार विजेता हैं. उसके माला के भीतर की प्रतिभा को पहचानकर उसे तराशा और निखारा. उन्होंने माला को  ब्रेल लिपि सिखाई. उसे पढ़ा लिखाकर दृष्टिबाधित और अनाथ बच्चों में सबसे अलग बनाया. 

माला को किसने दी MPSC परीक्षा की कोचिंग?

माला को शंकरबाबा के साथ ही अमरावती के यूनिक एकेडमी के निदेशक प्रोफेसर अमोल पाटिल के रूप में एक और नेक इंसान मिला. जिसने उसे एमपीएससी परीक्षाओं के लिए कोचिंग देने की जिम्मेदारी अपने कंधे पर उठाई. माला ने पोस्ट ग्रैजुएशन की पढ़ाई पूरी की. इससे पहले उसने अगस्त 2022 और दिसंबर 2023 में तहसीलदार पद के लिए परीक्षा दी, लेकिन वह सफल नहीं हो सकी.

25 सालों की साधना सफल

माला ने बाद में एमपीएससी क्लर्क (टाइपराइटिंग) परीक्षा दी और इसे पास कर लिया. उसकी इस सफलता से परतवाड़ा में निराश्रित केंद्र में खुशी की लहर छा गई. ये जगह माला का घर है, जहां पिछले 25 सालों वह रह रही है. माला को उसकी सफलता के लिए अमोल पाटिल समेत उसके अन्य शिक्षकों ने शनिवार को सम्मानित किया.

अमोल पाटिल ने कहा कि माला की सफलता संतुष्ट करने वाली है. उन्होंने इसे अन्य प्रतियोगी परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रेरणा बताया. बता दें कि उनके इंस्टीट्यूट के  6-7 छात्रों को रेवेन्यू असिस्टेंट चुना गया है. 

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.