Latest Post

RTI एक्टिविस्ट कैसे बनें

 

आरटीआई कार्यकर्ता (एक्टिविस्ट) कैसे बन सकते हैं?

-: सूचना का अधिकार :-
मुख्य रूप से भ्रष्टाचार के खिलाफ 2005 में एक अधिनियम लागू किया गया जिसे सुचना का अधिकार यानी RTI कहा गया. इसके अंतर्गत कोई भी नागरिक किसी भी सरकारी विभाग से कोई भी जानकारी ले सकता है बस शर्त यह है की RTI के तहत पूछी जाने वाली जानकारी तथ्यों पर आधारित होनी चाहिए. यानि हम किसी सरकारी विभाग से उसके विचार नही पूछ सकते. जैसे आप के ईलाके में विकास के कामो के लिए कितने पैसे खर्च हुए है और कहाँ खर्च हुए है, आपके इलाके की राशन की दुकान में कब और कितना राशन आया, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल में कितने पैसे खर्च हुए है जैसे सवाल आप सूचना का अधिकार अधिनियम के तहत पता कर सकते है.

प्रयोग एवं फायदे :
1.कोई भी नागरिक, किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त कर सकता है
2.ये अधिकार एक आम नागरिक के पास है जो सरकार के काम या प्रशासन में और भी पारदर्शिता लाने का काम करता है.
3.भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ा कदम है.
4.इस अधिकार का उपयोग हम किसी भी सरकारी विभाग की राय जानने के लिए नही कर सकते. इसका उपयोग हम तथ्यों की जानकारी पाने के लिए कर सकते है. जैसे, “डिस्पेंसरी में कितनी दवाइयां आती है, पार्क और साफ़ सफाई में कितना खर्च हुआ, किसी सरकारी दफ्तर में कितनी नियुक्तियां हुई?” इसके अलावा “ सड़क बनाने के लिए कितने पैसे आये और कहा पर खर्च हुए?”
5.सभी गवर्मेंट डिपार्टमेंट, प्रधानमंत्री, मुख्यमत्री, बिजली कंपनियां, बैंक, स्कूल, कॉलेज, हॉस्पिटल, राष्ट्रपति, पुलिस, बिजली कंपनियां, RTI act के अन्दर आते है.

6. लोगो ने RTI के इस्तेमाल से कई ऐसी जानकारी हासिल की है जिससे उनकी रोजमर्रा की समस्याए सुलझ गई है.
7. सरकार की सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी या गोपनीय जानकारी इस अधिकार के अंतर्गत नही आती.

कैसे प्राप्त करे जानकारी?
1. हर सरकारी विभाग में जन सुचना अधिकारी होता है. आप अपने आवेदन पत्र उसके पास जमा करवा सकते है.
2. आवेदन पत्र का फॉर्मेट इन्टरनेट से डाउनलोड कर सकते है या फिर एक सफ़ेद कागज पर अपना आवेदन(एप्लीकेशन) लिख सकते है जिसमे जन सुचना अधिकारी आपकी मदद करेगा.
3. RTI की एप्लीकेशन आप किसी भी भारतीय भाषा जैसे हिंदी, इंग्लिश या किसी भी स्थानीय भाषा में दे सकते हैं
4. अपने आवेदन पत्र की फोटो कॉपी करवा कर जन सुचना अधिकारी से रिसीविंग जरुर ले ले.
5. https://rtionline.gov.in/ इस साईट पर जा कर केंद्र सरकार के किसी भी विभाग से जानकारी प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.

6. आवेदन पत्र डालने के ३० दिन के अन्दर आपको जवाब मिल जाएगा
7. यदि ऐसा नही होता है तो आप कार्ट में अपील कर सकते है
8. किसी भी सरकारी विभाग से जानकारी प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के साथ 10/- रूपये की फीस है
9. ये फीस गरीबी रेखा से नीचे के लोगो के लिए माफ़ है.

कैल्शियम की कमी से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा


कैल्शियम की कमी से बढ़ता है इन बीमारियों का खतरा

कैल्शियम शरीर के लिए बहुत आवश्यक तत्व है। ये शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ दांतों को स्वस्थ रखने में भी मदद करता है। कैल्शियम शरीर में खून के थक्के नहीं जमने देताए साथ ही शरीर के विकास में भी मुख्य भूमिका निभाता है। कई बार हम डाइट तो पूरी लेते हैं लेकिन शरीर को पर्याप्त कैल्शियम नहीं मिल पाता। इस कारण से शरीर में कई तरह की समस्याएं आने लगती हैं। कई बार शरीर में कैल्शियम की ज्यादा कमी होने परशरीर ठीक से काम भी नहीं कर पाता। आइये जानते हैं शरीर में कैल्शियम की कमी होने पर किन बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है।

ऑस्टियोपोरोसिस
ऑस्टियोपोरोसिस की समस्या शरीर की हड्डियों को कमजोर बना देती है। आस्टियोपोरोसिस होने पर हड्डियां भुरभुरी हो जाती हैंए जिससे ये कमजोर हो जाती हैं।  ये समस्या होने पर फ्रैक्चरए मोच और हड्डियों में ब्रेकेज की संभावना अधिक हो जाती है। ऑस्टियोपोरोसिस हड्डियों को कमजोर बनाता है। ये समस्या महिलाओं और कई बार बच्चों में भी देखने को मिलती है।

मांसपेशियों में दर्द

कई बार  लंबे समय से शरीर में कैल्शियम की कमी के कारण मांसपेशियों में दर्द की समस्या होनी शुरू हो जाती है। ये दर्द हड्डियों और जोड़ो में भी हो सकता है। कई बार मांसपेशियों में दर्द इतना बढ़ जाता है कि रोजमर्रा के काम करना भी मुश्किल हो जाता है। ये समस्या महिलाओं को प्रेगनेंसी के बाद ज्यादा होती है।

हृदय रोग

शरीर में कैल्शियम की कमी से हृदय रोग होने की संभावना बढ़ जाती है। कई बार लगातार कैल्शियम की कमी के कारण हार्ट अटैक और स्ट्रोक  होने का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है। कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए डाइट में दूधएपनीर और हरी सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं।

ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है

कैल्शियम की कमी के कारण आपका ब्लड प्रेशर बढ़ सकता है। शरीर में लगातार कैल्शियम की कमी से हार्ट पर बुरा असर पड़ता है। इस कारण आपको हाइपरटेंशन की समस्या भी हो सकती है। कैल्शियम का सही मात्रा में सेवन ब्लड प्रेशर को कम करता है।

अनियमित पीरियड्स 

महिलाओं में लगतार कैल्शियम की कमी के कारण पीरियड्स अनियमित हो सकते हैं और हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं। कई बार मेनोपॉज के बाद महिलाओं के शरीर में कैल्शियम की कमी काफी बढ़ जाती है। ऐसे में 40 की उम्र के बाद महिलाओं को अपनी डाइट में भरपूर मात्रा में कैल्शियम वाले फूड्स को लेना चाहिए।

कैल्शियम के मुख्य स्रोत

शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए खाने में दूधए पनीरए हरी सब्जियांए ब्रोकलीए गुड़ए अंडेए काले चने और बादाम आदि को शामिल करें। इसके अलावा कैल्शियम की कमी को पूरा करने के लिए दिन भर में एक गिलास दूध और बादाम का सेवन अवश्य करें।बच्चों को कैल्शियम की अधिक आवश्यकता होती है क्योंकि उनका शरीर तेजी से बढ़ रहा होता हैए जिसके कारण उनकी हड्डियों को बढ़ने के लिए कैल्शियम की जरूरत पड़ती है।


500 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख -घाटमपुर


 कानपुर घाटमपुर, 

 घाटमपुर के सरैया गांव में गेंहू के खेत में लगी आग देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया 

आग से करीब 500 बीघा गेहूं की फसल जलकर हुई राख 

तेज चल रही हवा ने आग पर घी डालने का काम किया है किसानों का भारी नुकसान

ग्रामीणों के सूचना देने के बाद भी देरी से पहुंची दमकल की गाडिया

आग का विकराल रूप देख किसानों में दहशत का माहौल बना हुआ है हालाकि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है


घाटमपुर में गुरुवार दोपहर सरैया गांव से शुरू हुई आग फैलते हुए चार गांवों के किनारे स्थित गेहूं के खेतों में पहुंच गई। इस दौरान यहां पर लगभग 50 किसानों की पॉच सौ बीघा गेहूं की फसल आग की चपेट में आने से जलकर राख हो गई। किसानों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने हमीरपुर, कानपुर, पावर प्लांट, कानपुर देहात से गाड़ियां बुलाईं। इसके साथ ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां आग बुझाने का प्रयास कर रही है।


पनकी नहर किनारे करंट से जूझने से युवक की हालत गंभीर

 

कानपुर के पनकी थाना अंतर्गत।

  कानपुर के पनकी थाना क्षेत्र के पावर हाउस पर एक दिल दहला देने वाली घटना देखने को मिली....।

👉  पनकी नहर किनारे करंट से जूझने से युवक की हालत गंभीर...

मौके पर 112 मौजूद....

👉  आम नागरिकों का अरोप आधे घंटे बीत जाने के बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस 108...

 

कानपुर चकेरी के जेके फर्स्ट में रजाई गद्दा दुकानदार की बुधवार रात गला रेतकर हत्या कर दी गई। गुरुवार की सुबह काफी देर तक घर नहीं आने पर परिवार के लोग दुकान पहुंचे तो खून से लथपथ शव पड़ा मिला।

बर्रा थाना क्षेत्र दामोदर नगर में केबीसी kbc नाम के हुक्काबार ने फिर चालू किया अवैध धुएं का काला कारोबार।


 बर्रा थाना क्षेत्र दामोदर नगर में केबीसी kbc नाम के हुक्काबार ने फिर चालू किया अवैध धुएं का काला कारोबार।



👉रेस्ट्रोरेंट की आड़ में नाबालिक छात्र छात्राओं को को परोसा जाता है नशे का धुआं।

बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली में हुक्काबार में कुछ समय पहले हो चुकी है एक छात्रा के साथ घटना।

👉क्या बर्रा थाना प्रभारी ने अपने कार्यखास ड्राइवर के माध्यम से दे रखी है हुक्काबार संचालको को चंद रुपए की वजह से छूट।

सेटिंग गेटिंग इतनी तगड़ी है की हम आ रहे है हटा दो , चले जाए तो चालू।

👉नाबालिक छात्र छात्राओं को घंटो के हिसाब से मुहैया कराया जाता है पर्सनल केबिन

पहले मतदान फिर जलपान, पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान,


लखनऊ

पहले चरण के 8 जिलों में 19 अप्रैल को मतदान

शाम 5 बजे से 8 जिलों में चुनाव प्रचार थमा

कल पोलिंग बूथों पर पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी

सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर में 19 अप्रैल को मतदान

बिजनौर, नगीना और मुरादाबाद में 19 अप्रैल को मतदान

रामपुर और पीलीभीत में भी 19 अप्रैल को वोटिंग होगी

सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात.


चौथे चरण के लिए आज से शुरू होगा नामांकन,चौथे चरण में 13 लोकसभा क्षेत्र में होगा चुनाव,शाहजहापुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर में होगा नामांकन,मिश्रिख, उन्नाव, फरुखाबाद, इटावा में होगा नामांकन,कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच में नामांकन होगा,चौथे चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल है।

Author Name

NEWSBIN24

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.